NEET 2022 Answer Key: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की आंसर की
NEET 2022: एनटीए द्वारा जल्द ही नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर पाएंगे.

NEET Tie Breaker Rule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था. इसके बाद अब एनटीए द्वारा अब जल्द ही इस परीक्षा की आंसर की, रिस्पांस शीट और नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
इस परीक्षा (NEET Exam) का आयोजन देश भर के लगभग 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर हुआ था. इस साल 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. नीट की आधिकारिक साइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवार नीट यूजी की उत्तर कुंजी (NEET UG Answer Key) के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवारों को प्रति उत्तर 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये है टाई ब्रेकर नियम
नीट (यूजी) 2022 में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के समान अंक / प्रतिशत अंक प्राप्त करने के मामले में इंटर-से-मेरिट निम्नानुसार निर्धारित की जाएगी:
- परीक्षा में जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) में उच्च अंक / प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार.
- टेस्ट में रसायन विज्ञान में उच्च अंक / प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार.
- परीक्षा में भौतिकी में उच्च अंक / प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार.
- परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों के प्रयास की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार.
- परीक्षा में जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी) में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार.
- परीक्षा में रसायन विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, उसके बाद परीक्षा में भौतिक विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार.
- उम्मीदवार उम्र में बड़ा और उसके बाद असेंडिंग क्रम में आवेदन संख्या.
BSSC Result 2022: माइन्स इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
