NEET UG 2022 Answer Key: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) के लिए आंसर की अब कभी भी जारी की जा सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. एक बार नीट यूजी 2022 के लिए आंसर की जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


परीक्षा की आंसर की के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक और प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवारों को प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्तियां उठाने का अवसर मिलेगा. उसके बाद ही फाइनल आंसर और परिणाम की घोषणा की जाएगी. हालांकि नीट आंसर की और परिणामों की घोषणा पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. इस वर्ष नीट की परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को हुआ था.


NEET UG 2022 Answer Key: इस प्रकार डाउनलोड करें Answer Key



  • स्टेप 1: आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीट की आधिकारिक साइट nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार गतिविधि पर जाएं और उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें.


NEET UG 2022 Answer Key: ऐसे उठाएं आपत्ति



  • स्टेप 1: उम्मीदवार नीट की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर नीट 2022 आंसर की पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार उस प्रश्न का चयन करें जिसके लिए आपत्ति उठाई जाएगी.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.


​​CBSE Compartment Exam 2022: 23 अगस्त से होंगी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान


​​Government Jobs 2022: फील्ड ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, 60 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI