NEET UG 2022: नीट यूजी के आवेदन पत्र में सुधार करने का आखिरी मौका आज, इन आसान स्टेप को अपनाकर करें बदलाव
NEET 2022: नीट यूजी 2022 के आवेदन पत्रों में सुधार करने का उम्मीदवारों के पास आज अंतिम मौका है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं.
NEET UG 2022 Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2022 के आवेदनों में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. इसके लिए एनटीए ने सुधार विंडो खोली है. यह विंडो 14 जून को खोली गई थी, जिसके आज यानी 16 जून, 2022 को बंद कर दिया जाएगा. इसलिए जिन अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में बदलाव करना है वह जल्द से जल्द इस काम को खत्म कर लें. बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
उम्मीदवार आवेदन पत्र में अपनी कैटेगरी बदल सकते हैं. इसके अलावा वह आवश्यक सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे की फॉर्म में सुधार करने वाले उम्मीदवारों को इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, पेटीएम आदि के जरिए कर सकते हैं. छात्र अधिक जानकारी के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर ईमेल द्वारा भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नीट यूजी 2022 के आवेदन पत्र में इस प्रकार करें बदलाव
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद वह अपने क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव करें.
- स्टेप 4: अब सबमिट पर क्लिक करें और फीस का भुगतान करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में आवेदक आगे की आवश्यकता के लिए फाइनल पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
RBI Admit Card 2022: ग्रेड बी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI