NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कल नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) का आयोजन कराया जाएगा. जिसको लेकर एजेंसी ने छात्र-छात्राओं के लिए एडवाइजरी जारी की है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन कल यानी रविवार 17 जुलाई 2022 को हगा.  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक देश के 3500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा. जिसके लिए उसने छात्रों को केंद्रों पर समय से पहुंचने की हिदायत दी है.


एनटीए (NTA) ने उम्मीदवारों से कहा है कि वह मौसम के अनुकूल कपड़े पहनें. साथ ही एनटीए ने छात्रों को सलाह दी है कि वह पूरी बाजू वाले हल्के रंग के कपड़े पहनने से बचें. उम्मीदवार सैंडल और खुली चप्पल पहन सकते हैं, लेकिन जूते की अनुमति नहीं है. उम्मीदवार सामान या वस्तुओं या आस्था की वस्तुओं (प्रथागत / सांस्कृतिक / धार्मिक) को ले जा सकते हैं. हालांकि ऐसे सभी उम्मीदवारों को तलाशी के लिए रिपोर्टिंग समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.


ये है महत्वपूर्ण जानकारी
एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक पहचान प्रमाण और फोटोकॉपी के साथ पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) ले जाना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अटैंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज की तस्वीर ले जानी होगी. उम्मीदवारों को ओएमआर शीट को चिह्नित करने के लिए एक पेन रखना होगा. क्योंकि नीट एक पेन और पेपर टेस्ट है.  उम्मीदवारों को स्टेशनरी आइटम, प्रिंट, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र आदि जैसी चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड, घड़ी, पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी जैसे सामान पर प्रतिबंध है.


​NIRF Top 10 Colleges: जानिए भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम, लिस्ट हुई जारी


​​IAS Success Story: यूपीएससी की तैयारी में एनसीईआरटी की किताबें निभाती हैं अहम भूमिका, आईएएस मयूर ने कही ये बड़ी बात


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI