NEET UG 2022: कल आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा, छात्रों को करना होगा कॉविड प्रोटोकॉल का पालन
NEET UG Exam 2022: नीट परीक्षा का आयोजन कल दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक एनटीए द्वारा किया जाएगा.
NEET UG 2022 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा को लेकर कैंडिडेट्स के लिए एक एडवाइजरी लिस्ट जारी की है. जिसमें एग्जाम सेंटर प्रोटोकॉल, टेस्ट बुकलेट पैटर्न साथ ही मार्किंग सिस्टम को बताया है. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे. हर प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. प्रत्येक विषय 50 प्रश्न के और 180 नंबर के होंगे. वहीं सही जवाब के लिए 4 नंबर और गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग की प्रक्रिया होगी जिसमें गलत पर 1 नंबर कटेंगे.
NEET UG 2022 की परीक्षा कल 17 जुलाई 2022 को आयोजित होगी. ये परीक्षा शीर्ष चिकित्सा संस्थानों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में MBBS और BDS की सीट हासिल करने के लिए 18 लाख से अधिक छात्र भारत की इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार एडवाइजरी आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. नीट परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक किया जाएगा. एनटीए ने 12 जुलाई 2022 को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे.
परीक्षा के दौरान छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना होगा. एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरुरी है. अभ्यर्थियों को स्टेशनरी आइटम, प्रिंट, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र आदि जैसे सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा उम्मीदवार मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड, घड़ी, पर्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी जैसे सामान भी नहीं ले जा सकते हैं.
CUET 2022: जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा छूटी, उनके लिए दोबारा परीक्षा कराना संभव नहीं- यूजीसी चेयरमैन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI