NEET UG 2022: नीट परीक्षार्थियों के लिए शानदार खबर अब मिलेगा 20 मिनट का अतिरिक्त समय, जानें क्या है वजह
NEET UG: इस बार नीट यूजी परीक्षा में शमिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है.
NEET UG: नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अब 20 मिनट अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा. नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. इसका समय अब कुल 3 घंटे 20 मिनट होगा.
नीट यूजी 2021 में 200 सवालों में 180 को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था. लेकिन इसके विरोध में विद्यार्थियों ने एनटीए को दिए पत्र में लिखा था कि प्रश्न को छोड़ने के लिए प्रश्न को पढ़ना भी पड़ता है. पहले इस परीक्षा में 180 प्रश्न पूछे जाते थे, जिसे तीन घंटे में हल करने होते थे, लेकिन फिर 200 प्रश्नों में से 180 को हल करने के लिए तीन घंटे का समय कम पड़ गया था. जिसके बाद अब समय बढ़ाया गया है.
नीट यूजी परीक्षा कुल 720 मार्क्स की होती है. जिसमें बायोलॉजी से 90 केमिस्ट्री व फिजिक्स से 45-45 प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी सवाल चार अंक के होते हैं. इस वर्ष नीट में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें आवेदकों को 180 सवालों का जवाब देना होगा. खंड (ए) में 35 और खंड (बी) में 15 सवाल शामिल होंगे, जिसमें कि खंड (बी) के 15 सवालों में से 10 सवालों का जवाब देना होगा.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 06 मई तक आवेदन कर सकते हैं. देश में सरकारी मेडिकल सीटों के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे और डीम्ड यूनिवर्सिटी व केंद्रीय विवि की सीटों पर और राज्य की 85 प्रतिशत सरकारी सीटों एवं राज्य की सभी निजी सीटों पर एडमिशन किया जाएगा.
BSSC Exam: बीएसएससी ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस, दी महत्वपूर्ण जानकारी
GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI