NEET UG 2022: एनईईटी यूजी में नहीं हुए क्वालिफाई तो, इन टॉप विदेशी मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई कर सकते हैं आप
Medical Study Abroad: बांग्लादेश, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, फिलीपींस जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई (Medical Study) का खर्च भारत से कम है.
NEET Medical Studies Abroad: देश में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2022 की काउंसलिंग प्रोसेस जारी है. इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले छात्र मेडिकल अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया नवंबर तक जारी रहने की संभावना है. जो छात्र NEET में अर्हता प्राप्त नहीं कर सके हैं, उनके लिए भारत में मेडिकल की पढ़ाई करने का एकमात्र रास्ता विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने का है. रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, फिलीपींस ऐसे देशों में शामिल हैं, जहां मेडिकल की पढाई का खर्चा भारत से सस्ता है.
रूस, अमेरिका, चीन, पोलैंड जैसे देशों में भी मेडिकल की अच्छी पढ़ाई होती है. जो छात्र विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें भारत में प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस हासिल करने के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE) क्वालिफाई करना होता है. एफएमजीई की रिपोर्ट्स के अनुसार विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) में, 54 देशों के मेडिकल छात्रों ने भाग लिया, जिसमें सेंट किट्स, सेंट लूसिया, कुराकाओ, तंजानिया, बेलीज, अन्य शामिल हैं. राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड के अनुसार, 2015 और 2020 के बीच FMGE में 54 विदेशी देशों के 12 लाख से अधिक मेडिकल स्नातकों ने भाग लिया.
रूस मेडिकल स्टडी करने के लिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के बीच टॉप चॉइस में से एक है क्योंकि रूसी सरकार भारी सब्सिडी देती है. रूस में कुछ प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज और संस्थान कज़ान फ़ेडरल यूनिवर्सिटी, बशख़िर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, अल्ताई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी हैं.
इन देशों में की जा सकती है मेडिकल स्टडी
- चीन
चीन में भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) द्वारा एप्रुवड 45 चिकित्सा संस्थान हैं. एमबीबीएस करने के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज हैं- कुनमिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी, चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी, नानजिंग मेडिकल कॉलेज और झेंग्झौ विश्वविद्यालय.
- नेपाल
नेपाल में चिकित्सा शिक्षा का एक बहुत अच्छा बुनियादी ढांचा है, अध्ययन और रहने की लागत सस्ती है. मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कॉलेज हैं- नेशनल मेडिकल कॉलेज, नोबेल मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, और चितवन मेडिकल कॉलेज.
- बांग्लादेश
एशियाई देश धीरे-धीरे भारतीय छात्रों के लिए एक डेस्टीनेशन बन गया है. बांग्लादेश में प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज हैं- बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज, एशियन मेडिकल कॉलेज और बीजीसी ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज
- कजाखस्तान
ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों में कजाकिस्तान का एक काफी सस्ता फीस स्ट्रक्चर है. एमबीबीएस करने के लिए चिकित्सा संस्थान हैं- साउथ कजाकिस्तान मेडिकल एकेडमी, कजाख नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, अस्ताना मेडिकल यूनिवर्सिटी और अल फराबी कजाख यूनिवर्सिटी.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI