NEET UG 2022: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया आज हो जाएगी खत्म, जल्द करें आवेदन
NEET UG Registration: नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगी. उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NEET UG 2022 Registration: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट (नीट यूजी) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बंद कर दी जाएगी. जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले नीट यूजी के आवेदन करने की समय सीमा 6 मई थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना है. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1600 रुपये और सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये रखा गया है.
नीट परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष डिग्री, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंसेज और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
नीट यूजी 2022 के लिए इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: सबसे पहले छात्र नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.
- चरण 4: इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
- चरण 5: अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- चरण 6: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- चरण 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें.
GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जो बस 500 रुपये की आती है और हम जिंदगी भर बैठकर खाते हैं?
RBI Grade B Admit Card: आरबीआई ने जारी किए ग्रेड बी परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI