NEET UG 2022: नीट यूजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. दरअसल, 17 जुलाई को नीट यूजी की परीक्षा होनी है. लेकिन इस तारीख के आसपास कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाना है. सोशल मीडिया पर छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि इस परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए ताकि उन्हें तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा CUET UG की परीक्षा 15 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित की जानी है. ये तारीख सामने आने के बाद से ही नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग शुरू की थी. लेकिन अब ये मांग तेज हो चुकी है. कई सोशल मीडिया साइट्स पर पर #PostponeNEETUG ट्रेंड कर रहा है. इस वर्ष एनटीए ने जुलाई 2022 में अधिकतर प्रमुख स्तर की प्रवेश परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है. इसमें जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा भी शामिल है.



​क्यों होता है इस परीक्षा का आयोजन ​

नीट यूजी का आयोजन बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग जैसे कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. जिसमें हर साल लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. इस परीक्षा का आयोजन देश भर में बने परीक्षा केंद्रों पर किया जाता है.

 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI