नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द कर सकेंगे उम्मीदवार, अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट 2022 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के आयोजन को लेकर आधिकारिक तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
राष्ट्रीय स्तर की स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा, नीट-यूजी 2022 के लिए पंजीकरण आज से शुरू होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार नीट 2022 की तारीख, आवेदन पत्र अप्रैल में जारी किया जाएगा और परीक्षा जुलाई में होगी. पहले 02 अप्रैल को नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन ऐसा न हो सका. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगा.
अधिसूचना जारी होते ही नीट 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी. आवेदन करने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी नीट यूजी की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। एनटीए परीक्षा की तारीखें अपनी आधिकारिक साइट nta.ac.in पर भी जारी करेगा.
नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन संभावित तौर पर जुलाई के तीसरे हफ्ते में होना है. लेकिन अभी तारीख की पुष्टि नहीं हो सकी है. इन तारीखों के घोषित किए जाने का लाखों छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार है. इस साल से इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं होगी. जिसके चलते परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी भारी इजाफा देखा जा सकता है. इस परीक्षा का आयोजन मेडिकल, डेंटल, आयुष, पशु चिकित्सा, बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंस सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाएगा.
नीट 2022 आवेदन पत्र इस प्रकार भरें
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी आदि भरें.
- चरण 4: डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें.
- चरण 5: पंजीकरण शुल्क का भुगतान.
- चरण 6: फाइनल पेज का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
DRDO ने रद्द की ये भर्ती, 1817 पदों पर होनी थी भर्ती, यहां है जानकारी
इंडियन रेलवे में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI