NEET UG 2022 Topper Tanishka Interview: इस साल नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा में राजस्थान के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की बेटी तनिष्का ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान पाया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET रिजल्ट 2022, बुधवार 7 सितंबर 2022 को जारी कर दिए. इस साल नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 


तनिष्का को नीट यूजी परीक्षा 2022 में 720 अंकों में से 715 अंक मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट टॉपर तनिष्का ने दो साल तक राजस्थान के कोटा में एलन करियर इंस्टीट्यूट से नीट यूजी परीक्षा 2022 के लिए तैयारी की है. तनिष्का, एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहती हैं, हालांकि अब ये संभव है कि उन्हें एम्स दिल्ली में एमबीबीएस में एडमिशन मिल जाए. 


सवाल पूछने में न हिचकिचाएं


तनिष्का ने परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि जिज्ञासा मेरी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. उन्होंने कहा कि, उनके अंदर प्रश्न पूछने की हमेशा जिज्ञासा रहती है. वह क्लास के दौरान कभी भी अपने शिक्षकों से सवाल पूछने में नहीं हिचकिचाती हैं.  उन्होंने बताया कि उनके मन में परीक्षा से जुड़े कोई भी सवाल आते तो, वह तुरंत उनका जवाब ढूंढने के लिए अपने अध्यापकों के पास पहुंच जाती थी. तनिष्का ने बताया कि, वो रोजाना 6-8 घंटे तक पढ़ाई करती हैं. वह नई चीजों को पढ़ने के साथ-साथ पुराना पढ़ा हुआ भी रिवाइज करती रहती थी. 


कोटा से की तैयारी


तनिष्का एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं. तनिष्का ने नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कोटा में रहकर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके माता-पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक है. बता दें कि तनिष्का ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 715 अंकों और 99.99 पर्सेंटाइल के साथ परीक्षा को टॉप किया है.


तनिष्का को केमिस्ट्री में 99.99 पर्सेंटाइल, फिजिक्स में 99.96 पर्सेंटाइल और बायोलॉजी में 99.98 पर्सेंटाइल मिले हैं. इसस पहले उन्होंने जेईई मेन परीक्षा 2022, 99.50 पर्सेंटाइल के साथ पास की थी. वहीं तनिष्का पढ़ाई में शुरुआत से ही अच्छी रही हैं. उन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा 98.60% अंकों और कक्षा 10 96.40% के साथ पास की है.


ये भी पढ़ें-


NEET UG Topper Tanishka: समान अंक होने के बावजूद तनिष्का कैसे बनीं नीट-यूजी टॉपर 


NEET-UG Result 2022: नीट यूजी रिजल्ट 2022 की कट-ऑफ में भारी गिरावट, 56.28 प्रतिशत रहा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI