NEET UG 2023 Counselling: जल्द रिलीज होगा काउंसलिंग का शेड्यूल, MCC ने जारी किया जरूरी नोटिस, यहां करें चेक
NEET UG Counselling Schedule: नीट यूजी का काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही रिलीज किया जाएगा. जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. यहां पढ़ें इससे संबंधित जरूरी डिटेल.
NEET UG Counselling Schedule 2023 To Release Soon: नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की काउंसलिंग के शेड्यूल का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है और जल्द ही नीट यूजी परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. इस बीच मेडिकल काउंसिल कमेटी यानी एमसीसी ने इस बाबत जरूरी नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में सभी राज्यों, यूटीआई को ये निर्देश दिया गया है कि वे एक प्रतिनिधि तैयार करें जो डीडीजी (एमई), नई दिल्ली के ऑफिस से नीट 2023 का रिजल्ट कलेक्ट कर सके. इस संबंध में कोई भी अपडेट पाने के लिए केवल नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता ये है – neet.nta.nic.in.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि, सभी राज्यों और यूनियन टेरिटरी के डीएमई (डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन) को ये सूचित किया जाता है कि डीजीएचएस (DGHS) को नीट यूजी (एमबीबीएस और बीडीएस) के रिजल्ट की हार्ड ड्राइव मिल चुकी है. ये हार्ड ड्राइव एनटीए ने 20 जून को रिलीज की और अब रिजल्ट बांटने का कार्यक्रम चल रहा है. इसलिए सभी से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने ऑफिस से एक प्रतिनिधि नियुक्त करें जो डीजीजी (एमई) ऑफिस, निर्माण भवन, नई दिल्ली के रूम नंबर 355 – ए से ये हार्ड ड्राइव कलेक्ट कर ले.
नोटिस में ये भी लिखा है कि डीएमई ऑफिस से आने वाले प्रतिनिधि के पास प्रमाणिकता साबित करने के लिए आईडी कार्ड और डीएमई ऑफिस का ऑथराइजेशन लेटर होना जरूरी है. एमसीसी ने आगे कहा कि ये प्रतिनिधि सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5 के बीच रिजल्ट लेने आ सकते हैं.
कई राउंड मे होती है काउंसलिंग
अगर पुरानी रिपोर्ट्स और ट्रेंड को उठाकर देखें तो पता चलता है कि नीट काउंसलिंग का आयोजन कई राउंड में होता है. राउंड वन, राउंड 2, मॉप-अप राउंड स्ट्रे वैकेंस राउंड वगैरह. ऐसी संभावना है कि इस साल भी यही पैटर्न फॉलो किया जाए.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा 2023 पास कर ली है वे काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी जल्द ही इंफॉर्मेशन बुलेटिन रिलीज करेगी जिसमें पूरा शेड्यूल दिया होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन की तारीख, सीट एलॉटमेंट, च्वॉइस फिलिंग, च्वॉइस लॉकिंग जैसे सभी अपडेट दिए होंगे.
यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI