NEET UG 2023 Exam Day Guidelines: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडर ग्रेजुएट का आयोजन आज से दो दिन बाद यानी 7 मई को किया जाना है. देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले इस सिंग्ल टेस्ट में इस साल 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं. परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी होंगी अब एग्जाम वाले दिन किन नियमों का पालन करना है उन्हें एक बार फिर ठीक से देख लें. केंद्र पर पहुंचने की टाइमिंग से लेकर क्या सामान साथ ले जाना जरूरी है, क्या एवॉएड करना है, ये सब जानकारी कर लें और इसी हिसाब से तैयारी करें.


45 मिनट पहले पहुंच जाएं केंद्र


केंद्र में होने वाली तमाम औपचारिकताओं के बीच आप परीक्षा के लिए लेट न हों इसलिए ये सलाह दी जाती है कि पेपर से कम से कम 45 मिनट पहले ही सेंटर पहुंच जाएं. एग्जाम 2 बजे से 5.20 मिनट तक आयोजित होगा यानी कुल तीन घंटे 20 मिनट. छात्र 1.15 बजे से अपनी सीट पर बैठ सकते हैं और 1.30 बजे के बाद किसी को भी हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.


1.30 से लेकर 1.45 तक परीक्षा संबंधित जरूरी घोषणाएं होंगी और 1.45 पर क्वैश्चन पेपर बुकलेट दे दी जाएगी. 1.50 से लेकर 2 बजे तक कैंडिडेट्स को बुकलेट में अपने जरूरी डिटेल भरने होंगे. दोपहर में ठीक दो बजे पेपर शुरू हो जाएगा और शाम को 5.20 तक चलेगा.


ये डॉक्यूमेंट्स जरूर साथ ले जाएं


नीट परीक्षा के लिए जाते समय अपने एडमिट कार्ड के अलावा ये सामान भी साथ जरूर ले जाएं. अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना जरूरी है. वैलिड और ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट वगैरह. अगर एप्लीकेबल हो तो पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट भी. एक पोस्टकार्ड साइज (4”x6”) कलर फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो, प्रोफार्मा के साथ लगानी है जो एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किया जाएगा. ये सेंटर पर इनविलिगेटर को देनी होगी.


इन चीजों की होगी मनाही



  • स्टेशनरी आइटम जैसे पेंसिल, पेन, बॉक्स, इरेजर, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड वगैरह साथ नहीं ले जाने हैं.

  • मोबाइल डिवाइस, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच भी साथ न ले जाएं.

  • गॉगल्स, हैंडबैंग, वॉटर बॉटल, किसी प्रकार का खाने का सामान, कैमरा, ब्रेसलेट, ज्यूलरी वगैरह भी साथ न ले जाएं.


यह भी पढ़ें: DU ने समर इंटर्नशिप के लिए मांगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI