NEET UG 2023 Exam Preparation Tips: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल NEET UG 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई को करेगी. पिछले वर्ष इस एग्जाम के लिए देश भर के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर के एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य नर्सिंग कोर्स ऑफर करने वाले टॉप मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए किया जाता है. अब इस परीक्षा में मात्र 3 माह का समय बचा है. इसलिए आज हम छात्रों को कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर वह इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं.
परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो नीट यूजी 2023 का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा. परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा. इस एग्जाम में कुल 200 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से छात्रों को केवल 180 सवालों का जवाब देना होता है. परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. उम्मीदवार को हर सही जवाब पर 4 अंक मिलते हैं. जबकि प्रत्येक गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाता है. फिजिक्स व केमिस्ट्री विषय से 50 सवाल आते हैं. जबकि एग्जाम में बायोलॉजी विषय से जुड़े 100 सवाल पूछे जाते हैं.
ये हैं खास टिप्स:
- टाइम टेबल: परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए छात्र प्रत्येक विषय को ध्यान में रखते हुए एक टाइम-टेबल तय करें.
- सिलेबस को समझें: नीट परीक्षा में मुख्यतौर पर एनसीईआरटी में दिए गए सवाल पूछे जाते हैं इसलिए छात्र को हर विषय के पीछे के सिद्धांत को समझते हुए एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करनी चाहिए.
- कांसेप्ट क्लियर: परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को अपने कांसेप्ट को क्लियर रखना चाहिए. किसी भी तरह का कन्फ्यूजन होने पर उसे एक्सपर्ट्स या इंटरनेट की मदद से दूर करें.
- मॉक टेस्ट: परीक्षा से पहले ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें. जिससे छात्र को अपनी गलतियों के बारे में पता लगेगा और परीक्षा में उन्हें दूर कर वह अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे.
- स्वस्थ रहें: छात्र को परीक्षा को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. वह अपने दिमाग को आराम दें, पूरी नींद लें, सही खानपान अपनाएं. चिकित्सक भी कहते हैं दिमाग को आराम के लिए समय देना बेहद जरुरी है.
यह भी पढ़ें-
ये कंप्यूटर लैंग्वेज सीख ली तो कंपनी बुला कर देगी लाखों के पैकेज वाली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI