NEET UG 2023: रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, यहां देखें दूसरी जरूरी तारीखों की लिस्ट
NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए फिर से खोली गई एप्लीकेशन विंडो के तहत आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. अभी तक न कर पाए हों तो अब करा लें रजिस्ट्रेशन.
![NEET UG 2023: रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, यहां देखें दूसरी जरूरी तारीखों की लिस्ट NEET UG 2023 Last Date To Apply Today 13 April know other important dates and steps to apply NEET UG 2023: रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज, यहां देखें दूसरी जरूरी तारीखों की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/bf40967aa6d8e3a2ebf2f2d7a121a5831681359064516140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET UG 2023 Registration Last Date: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज यानी 13 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार है. बता दें कि नीटी यूजी एग्जाम के लिए एप्लीकेशन विंडो पहले ही बंद कर दी गई थी लेकिन उम्मीदवारों की रिक्वेस्ट के बाद एनटीए ने फिर से एप्लीकेशन विंडो खोली. इस दोबारा खुली एप्लीकेशन विंडो के तहत आवेदन करने का आखिरी मौका आ गया है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उन्हें नीट यूजी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – neet.nta.nic.in.
आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – NEET UG 2023 Link. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल डालने होंगे. यहां पहले खुद को रजिस्टर कराएं.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का पेमेंट कर दें.
- एक बार ये प्रोसेस पूरा हो जाए तो फॉर्म सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका एप्लीकेशन जमा हो जाएगा.
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक कॉपी निकालकर रख लें.
नीट यूजी 2023 परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें देखें यहां
नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 6 मार्च 2023
नीट यूजी रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख – 6 अप्रैल 2023
नीट यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खुलने की तारीख – 11 अप्रैल 2023
नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए फिर से खुली विंडो बंद होने की तारीख – 13 अप्रैल 2023
नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट – 13 अप्रैल 2023
नीट यूजी परीक्षा के आयोजन की तारीख – 7 मई 2023
नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तारीख – अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते के अंत तक
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे UGC NET परीक्षा 2023 के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)