NEET UG 2023 Registration Last Date: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. आज यानी 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो अब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन न कर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – neet.nta.nic.in. आज के बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा केवल एप्लीकेशन में करेक्शन करने की सुविधा कुछ दिनों बाद उपलब्ध करा दी जाएगी. इस बारे में ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
आज ही फीस जमा करने की भी लास्ट डेट
नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट के साथ ही आज ही फीस जमा करने की भी लास्ट डेट है. फीस आज रात में 11.50 बजे तक जमा की जा सकती है. मौके का फायदा उठाएं और जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – NEET UG 2023 Link. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल डालने होंगे. यहां पहले खुद को रजिस्टर कराएं.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का पेमेंट कर दें.
- एक बार ये प्रोसेस पूरा हो जाए तो फॉर्म सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका एप्लीकेशन जमा हो जाएगा.
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक कॉपी निकालकर रख लें.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
इस डेट पर होगा एग्जाम
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम सिंग्ल शिफ्ट में आयोजित होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक. पेपर की ड्यूरेशन होगी तीन घंटे बीस मिनट. परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी पाने या लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: UP आंगनवाड़ी में जल्द होंगी 53 हजार पद पर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI