NEET UG 2023: OMR शीट हुई जारी, जानिए आंसर-की को लेकर क्या है ताजा अपडेट
NEET UG 2023 OMR Sheet: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2023 की ओएमआर शीट जारी कर दी है. अब कुछ ही समय में आंसर-की भी रिलीज की जाएगी. जानिए इस बारे में अपडेट क्या है.
NTA Releases NEET UG 2023 OMR Response Sheets: नीट यूजी 2023 परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की ओएमआर रिस्पांस शीट जारी कर दी गई है. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस साल की नीट यूजी परीक्षा दी हो, वे एनटीए की वेबसाइट से रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – neet.nta.nic.in. एनटीए ने नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 के दिन किया था. तभी से कैंडिडेट्स को रिस्पांस शीट से लेकर आंसर-की तक का इंतजार था. ओएमआर शीट जारी कर दी गई है और आंसर-की भी जल्द ही जारी की जाएगी.
रजिस्टर्ड ईमेल पर दी गई है सूचना
एनटीए ने इस बाबत वेबसाइट पर कोई नोटिस जारी नहीं किया है. लेकिन नीट यूजी 2023 के कैंडिडे्टस को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर इस बारे में जानकारी दी गई है. ईमेल पर बताया गया है कि नीट 2023 के पोर्टल पर जाकर कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल डालकर नीट यूजी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें ओएमआर शीट
- ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर Candidate Login नाम का कॉलम दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर कर दें.
- इतना करते ही ओएमआर रिस्पांस शीट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
- रिस्पांस शीट जारी होने के बाद अब आंसर-की कभी भी जारी की जा सकती है. एक बार आंसर-की जारी होने के बाद इस पर आपत्ति की जा सकेंगी.
- आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. अंत में नतीजे जारी होंगे.
- हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. किस समय आंसर-की रिलीज होगी और कब नतीजे आएंगे, इस बारे में कुछ समय में क्लियर हो जाएगा.
नीट यूजी 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां निकली हैं 13 हजार पद पर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI