एक्सप्लोरर
NEET UG 2023: परीक्षा में बाकी है थोड़ा ही वक्त, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें टिप्स
NEET UG 2023 Preparation: नीट यूजी परीक्षा आयोजित होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. इस समय में कुछ ऐसे करें तैयारी ताकी अच्छे अंक भी आएं और स्ट्रेस भी न हो. यहां देखें लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स.
![NEET UG 2023: परीक्षा में बाकी है थोड़ा ही वक्त, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें टिप्स NEET UG 2023 Preparation Tips Last Minute Preparation Tips for NEET UG Exam NEET UG 2023: परीक्षा में बाकी है थोड़ा ही वक्त, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/a8b072afd3b7a3d67da2c205eba55c811681137312196349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नीट यूजी परीक्षा 2023 की अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
Source : Getty
NEET UG 2023 Last Minute Preparation Tips: एनटीए की नीट यूजी परीक्षा 2023 के आयोजन में थोड़ा ही समय बाकी है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं, उन्हें इस बचे समय को ऐसे इस्तेमाल करना है कि रिवीजन भी ठीक से हो जाए, कुछ जरूरी छूटे भी न और अंत में स्ट्रेस भी न हो. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जानते हैं इन बचे दिनों में नीट यूजी 2023 की तैयारी कैसे करें.
इस बचे समय में ऐसे करें नीट यूजी 2023 की तैयारी
- आपने अपनी तैयारी के शुरू में जो नोट्स प्रिपेयर करे हों, ये वक्त उन्हें इस्तेमाल करने का है. बहुत डिटेल में आप इस वक्त कुछ नहीं पढ़ सकते इसलिए बेहतर होगा तैयारी जो पहले कर चुके हैं उन्हें ही शॉर्ट में दोहरा लें.
- डायग्राम्स, टेबल्स, ग्राफ्स और फ्लो चार्ट पर इस समय ज्यादा फोकस करें. ये एग्जाम में अच्छे अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसे ऐसे तैयार करें कि जरूरी फॉर्मूले, टेबल, फ्लोचार्ट वगैरह को अपनी स्टडी टेबल पर चार्ट बनाकर चिपका लें और इसे आते-जाते रिवाइज करें.
- बचे हुए दिनों को बांटते हुए एक स्टडी प्लान बना लें और उसी के मुताबिक पढ़ाई करें. नीट के छात्रों का एक रूटीन होना चाहिए और किसी भी हाल में उससे भटकें नहीं. जिस दिन के लिए जो तय करें उसे रात में पूरा करके ही सोएं.
- सिलेबस के हर हिस्से को कवर करें लेकिन जिन एरिया में आपको दिक्कत है या जो एरिया कमजोर हैं उन्हें ज्यादा महत्व दें. पढ़ाई के बीच में शॉर्ट ब्रेक लेते रहें ताकि दिमाग फ्रेश रहे.
- मॉक टेस्ट देने का ये बेस्ट समय है. खूब मॉडल टेस्ट पेपर सॉल्व करें और इन्हें बिलकुल परीक्षा वाले अंदाज में दें. यानी जैसे रियल एग्जाम देंगे बिलकुल उसी माहौल में मॉक टेस्ट दें और देखें कि आप कहां स्टैंड कर रहे हैं. कहां कमी है जिसे दूर करना जरूरी है.
- रिवीजन रोज के रोज करें और एक टॉपिक को कतई अगले दिन पर न टालें. जिस दिन का जो टारगेट बनाएं, उसे पूरा करके ही सोएं. पढ़ाई के साथ ही अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर भी फोकस करें.
यह भी पढ़ें: क्या है माफिया शब्द की कहानी, जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)