NTA Begins Registration For NEET UG 2023: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुरू किए हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – neet.nta.nic.in. आवेदन करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है. इस बार नीट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भी बढ़ा दिया गया है.


ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट


नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 06 अप्रैल 2023 है. इस तारीख के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा.


देना होगा इतना शुल्क


नीट यूजी परीक्षा की एप्लीकेशन फीस बढ़ा दी गई है. ये सभी कैटेगरी के छात्रों पर लागू होगा. जनरल कैंडिडेट्स को अब फीस के रूप में 1700 रुपये देने होंगे. वहीं जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल कैंडिडेट्स के लिए फीस 1600 रुपये है.


एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम फीस 900 रुपये है. देश के बाहर के सभी कैंडिडेट्स के लिए फीस 9,500 रुपये है. सभी आवेदकों को जीएसटी और प्रॉसेसिंग चार्ज आदि अलग से देना होगा जो फीस से अलग होगा.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने से पहले नीट यूजी 2023 की इंफॉर्मेशन बुलेटिन ठीक से पढ़ लें और सभी जानकारियां लेने के बाद ही आवेदन करने की शुरुआत करें.

  • नये कैंडिडेट्स ऐसे अप्लाई कर सकते हैं. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर कैंडिडेट एक्टिविटी टैब के अंडर NEET UG Application लिंक खोलें.

  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और पेमेंट कर दें.

  • अब पेज सबमिट कर दें. कंफर्मेशन पेज क डाउनलोड करके उसकी कॉपी निकालकर अपने पास रख लें.

  • छात्रों से अनुरोध है कि उन्होंने जो फोटोग्राफ इस्तेमाल की हो उसकी कॉपी संभालकर रख लें साथ ही एप्लीकेशन का कंफर्मेशन पेज भी ध्यान से अपने पास रखें.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: इस स्कूल में नहीं लगती फीस, पढ़ाई पूरी करने पर मिलते हैं 6 लाख रुपये तक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI