NEET UG 2023 Registration: जल्द शुरू होने जा रही NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें डिटेल्स
NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी 2023 के पंजीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 17 साल होनी चाहिए.
![NEET UG 2023 Registration: जल्द शुरू होने जा रही NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें डिटेल्स NEET UG 2023 Registration to Begin Soon at nbe.edu.in NEET UG 2023 Registration: जल्द शुरू होने जा रही NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/cb5ecfe4dc52bfc0ef1c774d6cd7db121674656409596349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट -अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2023) परीक्षा की तारीख का एलान पहले ही कर दिया था. जिसके बाद अब इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है. एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार नीट यूजी 2023 परीक्षा 07 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए आवेदन पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2023) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इसी सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को क्लास 10वीं और 12वीं मार्कशीट, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.
नीट यूजी 2023 (NEET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं क्लास (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव-प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी) विषयों के साथ समान स्तर की परीक्षा पास होना चाहिए. योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान / जैव-प्रौद्योगिकी के कुल में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने की जरूरत है. NEET UG सिलेबस में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान सहित तीन प्रमुख विषय शामिल हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
NEET UG 2023: इस तरह कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक NEET UG 2023 पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और फिर लॉग इन करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs 2023: बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, इस बैंक कई पद पर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)