NEET UG 2023: फुल शर्ट और जूते पहने तो नहीं मिलेगा केंद्र में प्रवेश, एग्जाम के लिए ये है ड्रेस कोड
NEET UG 2023 Dress Code: नीट यूजी 2023 का आयोजन कल किया जाएगा. एग्जाम देने जाने से पहले जान लें ड्रेस कोड. किस तरह के कपड़ों से नहीं मिलेगा केंद्र में प्रवेश.
NEET UG 2023 Exam Tomorrow: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का आयोजन कल यानी 7 मई 2023 दिन रविवार को किया जाएगा. कैंडिडेट्स ने अब तक सारी तैयारियां कर ली होंगी और एग्जाम हॉल में अपने साथ ले जाने वाला सामान भी निकाल लिया होगा. परीक्षा के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी हुई थी जिनका पालन करना जरूरी है. इसके तहत सेंटर में कितने बजे पहुंचना है से लेकर, क्या साथ ले जाना है और क्या नहीं ले जाना है इसकी पूरी सूची जारी हुई है. नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में डिटेल में जानकारी पायी जा सकती है. बाकी तैयारियों के बीच आपके कपड़े भी कल के दिन महत्व रखते हैं. कुछ भी पहनकर एग्जाम देने नहीं जा सकते. जानते हैं नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए लड़कों और लड़कियों के लिए ड्रेस कोड क्या है.
लड़कों के लिए क्या है ड्रेस कोड
- एग्जाम के समय फुल स्लीव की शर्ट या टीशर्ट पहनना एलाऊ नहीं है.
- कपड़ों में जेबें, चेन, बड़ी बटनें, लेयर वगैरह नहीं होनी चाहिए.
- कोशिश करें कि सिंपल पैंट और शर्ट ही पहनें.
- कुर्ता – पायजामा जैसे कपड़े एवॉएड करें.
- कपड़ों को कई लेयर्स में न पहनें.
- अपने लिए लाइट स्लिपर या सैंडल चुनें.
- जूते, बूट्, या कोई भी ऐसा फुटवियर जो आपके पैर को पूरा ढ़क दे, वह पहनकर न जाएं.
लड़कियों के लिए ड्रेस कोड क्या है
- सिंपल कपड़े पहनें, बहुत कढ़ाई वाले, फ्रिल वाले या कई लेयर वाले कपड़े पहनने से बचें.
- कुर्ती या शर्ट जो भी पहनें उसकी स्लीव्स हाफ होनी चाहिए.
- बड़ी लटकती हुई, झालर या फ्रिल वाली स्लीव के कपड़े पहनना एलाऊ नहीं है.
- किसी भी प्रकार की ज्यूलरी पहनने से बचें.
- स्लिपर या खुली सैंडल ही पहनें. जूते या जूती या बूटी, हील जैसा फुटवियर न पहनें.
कैंडिडेट्स ने जब फॉर्म भरा होगा तो उन्हें नियमों के खाने में एक ऑप्शन ये भी मिला होगा जिसमें कस्टमरी ड्रेस लिखा होगा. इस सेक्शन में कपड़ों के बारे में डिटेल दिया है. इसे ठीक से चेक कर लें. पेपर देने कम से कम एक घंटा पहले जाएं.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी 2023 के लिए एग्जाम डे गाइडलाइंस का रखें ध्यान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI