NTA To Release NEET UG Answer Key and Result 2024 Soon: नीट यूजी परीक्षा 2024 की आंसर-की का लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है. पहले प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होगी जिस पर उम्मीदवारों से ऑब्जेक्शन मांगे जाएंगे. इन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी और उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. नीट यूजी के रिजल्ट की तारीख 14 जून तय की गई थी. नतीजे आने में थोड़ा ही वक्त बाकी है और अभी प्रोविजनल आंसर-की भी रिलीज नहीं हुई है.


क्या है अपडेट


इस बारे में एनटीए ने अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की इसी हफ्ते के अंदर रिलीज हो सकती है. ऐसा भी संभावित है कि अभी प्रोविजनल आंसर-की आने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एक साथ या बहुत कम समय के अंतर पर घोषित कर दिए जाएं.


वेबसाइट पर रखें नजर


इस बारे में कोई भी अपडेट पाना हो या रिलीज के बाद आंसर-की डाउनलोड करनी हो, इन सभी कामों के लिए आपको नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – exams.nta.ac.in. यहीं से नतीजे भी चेक किए जा सकते हैं.


ओएमआर शीट की फोटो भी होगी जारी


ये भी जान लें कि एनटीए न केवल आंसर-की रिलीज करेगा बल्कि नीट परीक्षा के सवाल और उनके जवाब भी रिलीज किए जाएंगे. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को उनके ओएमआर शीट की स्कैन्ड पिक्चर भी उपलब्ध करायी जाएगी. इन सभी के लिए उम्मीदवारों को ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा और अपने लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करना होगा.


ऐसे कर सकते हैं आंसर-की पर आपत्ति



  • नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने और इस पर आपत्ति करने के लिए आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा.

  • यहां जाएं और दिए गए लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल यानी एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा. ये डालें और सबमिट कर दें.

  • अब आपको आंसर-की दिख जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें और किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो वो भी कर दें.

  • इसके लिए आंसर-की चैलेंज विंडो पर क्लिक करें और टेस्ट बुकलेट कोड पर जाएं.

  • अब अपने डिटेल डालें और जिस सवाल पर चैलेंज करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

  • सवाल चुनें और उसके सपोर्ट में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अब इसे सेव कर दें और जो तय फीस कही जा रही है, वो भरें.

  • इतना करते ही आपका चैलेंज पूरा हो जाएगा. इसे सेव कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • नतीजों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. 


यह भी पढ़ें: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI