NEET UG Centre-Wise And City-Wise Result Released Again: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा के नतीजे फिर से जारी कर दिए हैं. इस बार स्कोरकार्ड सेंटर और सिटी वाइज जारी किया गया है. इस रिजल्ट के रिलीज होने के बाद कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. इनमें मुख्य है हरियाणा और केरल के सेंटरों पर उम्मीदवारों का पास प्रतिशत. इस रिजल्ट के मुताबिक हरियाणा के 10 और केरल के 8 केंद्रों में 5 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 720 में से 650 से ज्यादा अंक पाए हैं.


नेशनल लेवल पर कितने स्टूडेंट्स पाते हैं ये प्रतिशत


नीट परीक्षा में हर साल जितने कैंडिडेट्स भाग लेते हैं और जितने पास होते हैं, उनका प्रतिशत देखा जाए तो ये रिजल्ट सवाल खड़े करता है. नेशनल लेवल पर हर साल 1.3 परसेंट के करीब स्टूडेंट्स ही एवरेज से अधिक मार्क्स ला पाते हैं. वहीं हरियाणा और केरल के इन सेंटरों के 5 परसेंट से अधिक स्टूडेंट्स एवरेज से अधिक मार्क्स ले आए हैं. यानी पूरे देश के कैंडिडेट्स मिला लो तो भी इतने बच्चे एबव एवरेज स्कोर नहीं कर पाते लेकिन यहां के हजारों बच्चों में से 5 परसेंट ने ही ये स्कोर हासिल कर लिया है.


कैसा रहा इन राज्यों का हाल


हरियाणा और केरल के इन सेंटरों की बात करें तो हरियाणा के फिर भी 10 शहरों के स्टूडेंट्स ने इतना स्कोर किया है लेकिन केरल के एक ही शहर कोट्टायम से स्टूडेंट्स एवरेज से अधिक अंक पाए हैं. यानी इन दो राज्यों के पांच परेसंट से ज्यादा स्टूडेंट्स के 720 में से 650 अंक आए हैं.


राजस्थान भी रहा चर्चा में


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के सीकर का नाम भी इस मामले में सामने आया. यहां के अलावा कुछ और राज्य हैं जहां के स्टूडेंट्स ने 650 से ज्यादा स्कोर पाया है. इन स्टेट्स के नाम हैं दिल्ली, अहमदाबाद, चंदीगढ़, विजयवाड़ा और मल्लपुरम. इन शहरों के बहुत से केंद्रों के स्टूडेंट्स को 650 से ज्यादा अंक मिले हैं.


यहां के छात्रों को मिले 700 से भी ज्यादा अंक


ऊपर बताए गए सभी केंद्रों के स्टूडेंट्स को नेशनल एवरेज से भी ज्यादा मार्क्स मिले हैं. हरियाणा के जहां कई केंद्रों पर स्टूडेंट्स के मार्क्स 600 से ऊपर आए हैं. वहीं गुजरात के दो से ज्यादा सेंटरों के स्टूडेंट्स के 700 से अधिक नंबर आए हैं. राजकोट और अहमदाबाद के केंद्रों से स्टूडेंट्स ने 700 से भी अधिक अंक पाए हैं.


इन केंद्रों को हटा दिया जाए और एक एवरेज बात की जाए तो अधिकतर सेंटरों से अधिकतम तीन से चार स्टूडेंट्स ने 700 से अधिक अंक पाए हैं. जैसे दिल्ली पब्लिक स्कूल रेवाड़ी के 22.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 600 से ज्यादा अंक पाए हैं. 


यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर डाकघर तक, यहां 54 हजार पदों पर चल रही है भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI