NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा में किस कैटेगरी को एडमिशन के लिए चाहिए होंगे कितने अंक? जानें
NEET UG 2024 Cut-Off: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए होते हैं. हर कैटेगरी के लिए नियम अलग हैं तो किस श्रेणी के लिए कितने अंक जरूरी हैं? जानते हैं.
NEET UG 2024 Category Wise Cut-Off: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की आज रिलीज की गई है. अब कुछ ही दिनों में नतीजे घोषित होंगे. इसके लिए 14 जून की तारीख तय हुई है. इस बार का कट-ऑफ कितना जाता है ये तो परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक अंदाजा लगाया जा सकता है जो पिछले सालों के कट-ऑफ पर आधारित है. आगे बढ़ने से पहले हम ये समझ लेते हैं कि एडमिशन कट-ऑफ और क्वालीफाइंग कट-ऑफ दो होते हैं और इनमें क्या अंतर होता है.
दो तरह का होता है कट-ऑफ
नीट यूजी 2024 परीक्षा के कट-ऑफ के बारे में जानने से पहले ये जान लेते हैं कि ये दो तरह का होता है. एक होता है एडमिशन कट-ऑफ और एक होता है क्वालीफाइंग कट-ऑफ. क्वालीफाइंग कट-ऑफ वह अंक होते हैं जिसके आधार पर यह बताया जाता है कि किसी कैंडिडेट ने नीट परीक्षा पास कर ली है. इसके बाद आता है एडमिशन कट-ऑफ जिसकी जरूरत किसी भी संस्थान में, किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए पड़ती है.
तब मनपसंद कॉलेज में मिलता है एडमिशन
नीट परीक्षा में पास होने के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ काफी है लेकिन एडमिशन कट-ऑफ की जरूरत पड़ती है अगर आप अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. कुल कितने स्टूडेंट्स थे, हाईऐस्ट कितना गया, इस और दूसरे बहुत से बेसिस पर मन-पसंद जगह एडमिशन मिलता है.
नीय कट-ऑफ क्राइटेरिया के आधार पर ही काउंसलिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है और यह नेशनल लेवल और स्टेट लेवल दोनों ही स्तर पर रिलीज किया जाता है. अलग-अलग कैटेगरी के लिए कट ऑफ अलग-अलग होता है.
हर कैटेगरी का कट-ऑफ अलग होता है
अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2023 में 2022 की तुलना में कट-ऑफ थोड़ा सा बढ़ गया थॉ. इस बार ये कैसा रहेगा यह तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा पर एक जनरल अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कैटेगरी के लिए पास होने के लिए कितने अंक चाहिए होंगे.
जनरल कैटेगरी के लिए नीट कट-ऑफ पिछले साल का 720-137 था. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए ये 136-107 था. जनरल पीएच श्रेणी के लिए ये 136-121 था. एससी, एसटी, ओबीसी - पीएच कैटिगरी के लिए कट-ऑफ 120 से 107 गया था. इस साल के कट-ऑफ के बारे में रिजल्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा.
रैंक पर निर्भर करता है कॉलेज
नीट परीक्षा पास कर लेने मात्र से मनपसंद कॉलेज या कोर्स में एडमिशन नहीं मिल जाता है. ये ऑल इंडिया रैंक पर निर्भर करता है. ये रैंक नेशनल और स्टेट दोनों लेवल पर रिलीज की जाती है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज दोनों में एडमिशन के लिए ही कट-ऑफ अलग-अलग जाता है. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर रखें.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की जारी, कल के पहले कर दें आपत्ति
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI