NEET UG 2024 Hearing In Court Today: सुप्रीम कोर्ट आज यानी 18 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को नीट मामले में दायर याचिकाओं पर फिर सुनवाई करेगी. पेपर लीक के आरोपों से लेकर परीक्षा कैंसिल करने की मांग तक, बहुत से मुद्दों पर आज बात की जाएगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि कुछ पक्षों को एनटीए और केंद्र द्वारा दायर एफिडेविट नहीं मिले हैं. इस दौरान उन तक हलफनामे पहुंचें और उन्हें अपने जवाब तैयार करने का मौका मिले. इसके बाद आज केस आगे बढ़ेगा.


इतनी याचिकाओं पर होगी सुनवाई


केस की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की बेंच करेगी. आज 40 से ज्यादा याचिकाओं पर बहस होगी. साथ ही उन याचिकाओं पर भी बात होगी जो अलग-अलग हाईकोर्ट में दायर की गई थी और जिनके लिए एनटीए ने कहा था कि इन सभी को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कर दिया जाए.


मिली थी अगली तारीख


पिछली सुनवाई 11 जुलाई को हुई थी और एपेक्स कोर्ट ने हियरिंग आगे बढ़ा दी थी क्योंकि कुछ पार्टियों को सेंटर और एनटीए द्वारा दिए गए रिस्पांस नहीं मिले थे. पिछली बार कोर्ट को सीबीआई की रिपोर्ट भी मिली थी जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई यानी आज बात करने के लिए कहा था.


आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट का हवाला


बता दें कि पिछली सुनवाई में सेंटर ने आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि ये डेटा एनालिटिक्स की रिपोर्ट बताती है कि परीक्षा में मास लेवल पर गड़बड़ी नहीं हुई है. इसके साथ ही किसी खास सेंटर के छात्रों को विशेष लाभ भी नहीं दिया गया है. कई केंद्रों पर स्टूडेंट्स के हाई मार्क्स आए हैं.


क्या कहना था एनटीए का


एनटीए ने भी अलग से एक एफिडेविट दाखिल करके कहा था कि उन्होंने अंक वितरण की जांच अलह से कर ली है और ये पाया है कि ये अंक सामान्य तरीके से ही कैंडिडेट्स को दिए गए हैं और इसमें कोई और फैक्टर जिम्मेदार नहीं है. कोर्ट की कार्यवाही आगे बढ़ने पर पता चलेगा कि इस मामले में क्या फैसला आता है.


तीन सवालों के मांगे गए जवाब


कोर्ट ने एनटीए से तीन सवालों पर साफ जवाब मांगा था. पहला कि सबसे पहले पेपर लीक कब हुआ, दूसरा कि क्वैश्चन पेपर कैसे बांटे जाते हैं और तीसरा कि पेपर लीक होने और परीक्षा आयोजित होने के बीच के समय में एग्जिक्टली कितना फर्क था. आज एनटीए, केंद्र और परीक्षा के खिलाफ दायर याचिकाकर्तओं सभी को अपना पक्ष रखना होगा. करीब 24 लाख कैंडिडेट्स की नजर कोर्ट पर है और सभी जानना चाहते हैं को मामले में आगे क्या होगा.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में बंपर पदों पर चल रही है भर्ती, ग्रेजुएट्स तुरंत कर दें अप्लाई, लास्ट डेट पास है 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI