NEET UG 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के लिए NTA ने जारी किया नोटिस, एक और याचिका पर आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
NEET UG 2024 Re-Test: नीट यूजी का आयोजन फिर से केवल 1563 कैंडिडेट्स के लिए किया जाएगा. इनके लिए एनटीए ने नोटिस रिलीज कर दिया है. इस समय पर होगी परीक्षा.
NTA Releases Notice For NEET UG 2024 Re-Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा री-एग्जाम का नोटिस जारी कर दिया है. ये पुन: परीक्षा केवल उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाएगी जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई के दौरान इन 1563 कैंडिडेट्स का स्कोरकार्ड कैंसिल कर दिया. हालांकि इन्हें ये छूट मिली थी कि ये बिना ग्रेस मार्क्स के अपने ओरिजिनल स्कोर को रखना चाहें तो रख सकते हैं और री-एग्जाम न देना चाहें तो न दें.
एनटीए को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा था जिसमें नीट धांधली से जुड़े कई सवालों के जवाब मांगे गए थे. एनटीए ने इन कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने की बात कही जिन्हें समय कम पड़ने के कारण ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. इस बीच आज एमपी हाईकोर्ट में दो लड़कियों द्वारा नीट यूजी नतीजों के खिलाफ जारी याचिका पर सुनवाई होगी.
इस दिन होगा एग्जाम, ये रहेगी टाइमिंग
नीट यूजी री-एग्जाम का आयोजन 30 जून 2024 दिन रविवार को किया जाएगा. इस दिन परीक्षा दोपहर में 2 बजे से शाम 5.20 मिनट के बीच आयोजित हुई थी. एनटीए ने संभावित रिजल्ट का तारीख भी जारी की है. इसके मुताबिक नीट री-एग्जाम का रिजल्ट 30 जून 2024 के दिन रिलीज किया जा सकता है.
यही मार्क्स होंगे फाइनल
नीट यूजी री-एग्जाम में जो कैंडिडेट्स (1563 में से) नहीं बैठना चाहते वे ग्रेस मार्क्स को हटाकर अपने ओरिजिनल स्कोर के साथ काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. हालांकि जो स्टूडेंट्स परीक्षा देने का फैसला लेते हैं, उनका इस परीक्षा का स्कोर ही फाइनल होगा और पिछला रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा. इस एग्जाम में उनके कम या ज्यादा जो भी मार्क्स आते हैं, वे फाइनल होंगे.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
एनटीए ने ये भी कहा है कि नीट यूजी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे. परीक्षा के आयोजन के बाद नतीजे आएंगे और फ्रेश स्कोरकार्ड वेबसाइट से चेक किए जा सकेंगे. अपडेट्स के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जा सकते हैं.
कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क
नीट यूजी री-एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या हो तो neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके साथ ही इन फोन नंबर्स पर कॉल भी कर सकते है – 011 – 40759000 / 011 – 69227700.
ऐसा होगा पेपर पैटर्न
नीट यूजी री-एग्जाम भी पहले ही एग्जाम की तर्ज पर होगा. पेपर पैटर्न की बात करें तो कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से 180 का आंसर करना जरूरी है. परीक्षा टोटल 720 नंबर की होगी और सवाल एमसीक्यू टाइप होंगे. परीक्षा हल करने के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी. सही जवाब के लिए +4 और गलत जवाब के लिए -1 मार्क्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: आर्मी में किस अफसर की होती है सबसे ज्यादा सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI