NEET UG 2024 Registration Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक अब नीट यूजी 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 मार्च 2024 कर दी गई है. अब इस तारीख तक फॉर्म भरा जा सकता है. फॉर्म भरने के साथ ही फीस जमा करने की भी लास्ट डेट ये ही है.


इतने बजे तक का मिलेगा समय


टाइमिंग की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार है. आवेदन करने और फीस भरने की लास्ट डेट 16 मार्च है. इस दिन रात 10.50 बजे के पहले तक फॉर्म भरा जा सकता है और रात 11.50 बजे के पहले तक फीस जमा की जा सकती है. ये टाइमिंग नोट कर लें और कोशिश करें कि अंत समय तक बैठे न रहें और पहले ही अप्लाई कर दें.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत एनटीए ने जो नोटिस जारी किया है उसमें दिया है कि, कैंडिडेट्स जान लें कि ये वन टाइम ऑपरचुनिटी है, इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे संभलकर आवेदन करें. इसके बाद उन्हें नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए फॉर्म सहूलियत से भरें.


मई में होगा एग्जाम


बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन 5 मई के दिन किया जाएगा. कुछ दिन पहले बाकी तारीखों की घोषणा भी हो जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें. ये भी जान लें कि नीट का ऑफिशियल एड्रेस बदल गया है. अब आप इन दोनों में से किसी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - neet.ntaonline.in, exams.nta.ac.in/NEET. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और अपडेट भी पा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: इस यूनिवर्सिटी में चल रही है भर्ती, लास्ट डेट करीब 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI