NEET UG 2024: फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 5 मई को है एग्जाम
NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन कब से शुरू हो सकते हैं, किस वेबसाइट से अप्लाई करना है? जानिए एग्जाम से जुड़े ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब.
![NEET UG 2024: फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 5 मई को है एग्जाम NEET UG 2024 Registration May Begin From First Week Of February By NTA Exam on 5 May 2024 NEET UG 2024: फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 5 मई को है एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/f58f14044610e01540191670612102151706253780172140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET UG 2024 Registration To Begin Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें और पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो ये संभावना है कि नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फरवरी महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं. हालांकि एनटीए ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है. बेहतर होगा जो कैंडिडेट्स इस साल की नीट यूजी परीक्षा में शामिल होना चाह रहे हों, वे लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - neet.nta.nic.in.
क्या है संभावना
बता दें कि एग्जाम होने के कम से कम 60 दिन पहले एग्जाम फॉर्म रिलीज कर दिया जाता है. इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि फरवरी महीने के पहले हफ्ते में नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा सकते हैं. इस बार परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 के दिन किया जाएगा. अधिक से अधिक फॉर्म फरवरी महीने के चौथे हफ्ते तक में रिलीज कर दिए जाएंगे. हालांकि ये नियम हर साल अलग रहा है. साल 2022 बहुत पहले फॉर्म आ गए थे तो 2021 में कम दिन पहले ये रिलीज हुए थे.
बढ़ रही है स्टूडेंट्स की संख्या
नीट यूजी हो या नीट पीजी या फिर जेईई मेन्स सभी परीक्षाओं में कुल छात्रों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जेईई मेन के पहले सेशन में करीब 12 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया. नीट यूजी की बात करें तो पिछले साल करीब 20 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था और इस साल ये संख्या और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
अन्य संभावित तारीखें क्या हैं
नीट यूजी परीक्षा से जुड़ी सही तारीखों की जानकारी तो कुछ दिनों में हो पाएगी पर अगर संभावित तारीखों या समय की बात करें तो वह इस प्रकार है. फरवरी में नोटिस आ सकता है, मार्च एंड या अप्रैल शुरू तक आवेदन होने की संभावना है. एडमिट कार्ड अप्रैल महीने के चौथे हफ्ते तक रिलीज हो सकते हैं और परीक्षा मई में है. आंसर-की जून के पहले हफ्ते और नतीजे जून महीने के दूसरे हफ्ते तक रिलीज किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, फटाफट करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)