नीट यूजी 2024 के परिणाम में 67 छात्रों को एआईआर-1 मिला, लेकिन 718 अंक प्राप्त करने पर सवाल उठे. एनटीए ने ग्रेस मार्क्स दिए जाने की पुष्टि की है. सोशल मीडिया पर परिणाम की पीडीएफ वायरल हो रही है. इसमें गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं. टॉपर्स की लिस्ट में रोल नंबर में समानता पर एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए हैं. पेपर में देरी के कारण कुछ छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए, जिसके चलते उनके अंक 718 या 719 हुए हैं.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) के नतीजे जारी किए. इस साल कुल 67 उम्मीदवारों ने 99.997129 के पर्सेंटाइल स्कोर के साथ NEET अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की है. इस बार कई छात्रों और शिक्षकों ने सवाल उठाया है कि कोई 718 अंक कैसे प्राप्त कर सकता है. 720 के बाद आप केवल 716 अंक ही प्राप्त कर सकते हैं. 718 अंक पाना संभव नहीं है. जिस पर एनटीए की तरफ से स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा गया है कि कुछ स्टूडेंट्स ने एग्जाम में टाइम लॉस की दिक्कत उठाई थी, जिसको देखते हुए उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. इसलिए अंक 718 व 719 भी हो सकते हैं.


सोशल मीडिया पर NEET के नतीजे का पीडीएफ शेयर होने के बाद से हंगामा मचा है. छात्रों और विशेषज्ञों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि पूरा सेंटर मैनेज था. NEET 2024 के टॉपर्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें छात्रों के रोल नंबर एक जैसे हैं और इनमें से कई के नाम में सरनेम भी नहीं है. एक्सपर्ट इस पर सवाल उठा रहे हैं. एक विशेषज्ञ ने कहा कि एक जैसेरोल नंबर सीरीज के छात्रों के नामों में सरनेम नहीं होना और सभी को 720 में से 720 अंक प्राप्त होना एनटीए को इस पर सफाई देनी चाहिए.


देरी से मिले थे पेपर


NEET UG 2024 परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर देने में देरी हुई थी. इसके चलते कई स्टूडेंट्स का समय बर्बाद हुआ था. ऐसे उम्मीदवारों को NTA ने ग्रेस मार्क्स दिए हैं. इसलिए कुछ उम्मीदवारों के मार्क्स 718 या 719 भी हो सकते हैं.






यह भी पढ़ें- QS World University Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के कई संस्थान, IIT बॉम्बे और डीयू ने लगाई बड़ी छलांग


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI