NEET UG 2024 New Score Card To Release Soon: नीट यूजी मामले में चल रहा विवाद अंतत: कोर्ट के फैसले के बाद थम जाएगा. महीनों से परीक्षा कैंसिल होने की चर्चा हो रही थी जिस पर कल विराम लगा. कोर्ट ने कहा कि ये साबित नहीं होता है कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ है इसलिए 24 लाख बच्चों को प्रभावित न करने के उद्देश्य से और कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं पाये जाने से परीक्षा कैंसिल नहीं होगी.


दो जवाब वाला मुद्दा भी हल


इसके साथ ही फिजिक्स के एक सवाल के दो जवाब वाला मुद्दा भी हल हो गया है. इसके सॉल्व होने से टॉपर्स की संख्या में अंतर आया है. बता दें कि पहले इसके दूसरे ऑप्शन को चूज करने वाले कैंडिडेट्स को भी ग्रेस मार्क्स मिले थे. इसकी वजह से 44 बच्चों ने टॉप किया था. ये नंबर वापस लेने के बाद लिस्ट में से 44 बच्चे हट जाएंगे. इनके हटने से अब टॉपर्स की संख्या 17 रह जाएगी.


फिर जारी होगा रिजल्ट


नीट परीक्षा के पहले घोषित किए गए नतीजों में अब तक दो बार बदलाव हो चुका है. पहले 1500 से ज्यादा बच्चों के लिए री-एग्जाम आयोजित हुआ था जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे. इनमें से केवल 813 ने ही परीक्षा दी, इनके नतीजे आने के बाद टॉपर्स की संख्या जो 67 थी वो एक बार कम हुई और 61 बची. दोबारा जिन 44 बच्चों के मार्क्स हटेंगे और अब टॉपर्स की संख्या 17 रह जाएगी. इस प्रकार रिजल्ट फिर से बदलेगा. एक बार फिर नया रिजल्ट रिलीज किया जाएगा.


क्या कहना है एजुकेशन मिनिस्टर का


इस बारे में शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने कल शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि नीट का नया स्कोरकार्ड जल्द ही रिलीज होगा. उन्होंने कल दो दिन में नया स्कोरकार्ड जारी होने की बात कही थी. उस हिसाब से कल तक नये नतीजे नये स्कोरकार्ड और नये टॉपर्स की सूची जारी हो जानी चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ये भी कहा कि अब सभी तरह की अटकलों पर विराम लग गई है और कोर्ट ने साफ कर दिया है कि समस्या मास स्तर पर नहीं हुई है. इसी के साथ परीक्षा के बहाने पॉलिटिकल फायदा उठाने की कोशिश कर रहे लोगों को मुंह पर भी अब ताला लग जाएगा.


अब आएगा फाइनल रिजल्ट


शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि दो दिन में फाइनल रिजल्ट आएगा. सीजेआई ने कल कहा कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला है इसलिए एग्जाम कैंसिल नहीं होगा. हालांकि जहां गड़बड़ी सामने आयी है, वहां मामले की जांच होगी और जो दोषी पाए जाते हैं, उन्हें सजा भी मिलेगी और उनका एडमिशन भी रद्द होगा. आज से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू हो सकती है. लेटेस्ट अपडे्टस के लिए वेबसाइट देखते रहें. 


यह भी पढ़ें: जानें नीट बवाल की दस बड़ी बातें, किसने क्या तर्क दिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI