किन राज्यों से हैं NEET के 100 टॉपर, सुप्रीम कोर्ट में क्यों हुआ इनका जिक्र
नीट यूजी एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक बार फिर सुनवाई चल रही है. इस दौरान कोर्ट ने परीक्षा एजेंसी से कई सवाल पूछे हैं.
विवादों से घिरी नीट यूजी परीक्षा पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचुड़ ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से पूछा है कि टॉप 1.08 लाख उम्मीदवारों में से कितनों ने परीक्षा शहर बदलने के लिए सुधार विंडो का इस्तेमाल किया था. 5 मई को हुई नीट परीक्षा में लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनके स्कोरकार्ड जारी होने के बाद से पूरे देश में एग्जाम को लेकर बवाल मच गया था.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कहा गया है कि जो 100 टॉपर हैं वह अलग-अलग सेंटर से हैं. जिन 100 छात्रों का जिक्र कोर्ट में हुआ है वह अलग-अलग राज्यों से हैं. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भी अलग-अलग जिलों से कई लोगों को पकड़ा है. एनटीए ने बताया कि नीट परीक्षा में इस वर्ष 25% पाठ्यक्रम घटाया गया था. इसके कारण छात्रों को अच्छा स्कोर करने में मदद मिली. अच्छे स्कोर को गड़बड़ी या धांधली से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
एनटीए ने कहा है कि उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सफलता नीट परीक्षा में व्यवस्थित विफलता का संकेत नहीं है. सुनवाई के दौरान, यह मुद्दा उठाया गया था कि सर्वोच्च स्कोरर विभिन्न राज्यों, वर्गों और रोल नंबरों से थे. एनटीए का कहना है कि सीबीआई अपनी जांच कर रही है, और अभी यह बताना गलत है कि योग्य उम्मीदवारों को मौका नहीं मिला है क्योंकि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से रैंक-आधारित है. पिछली सुनवाई में सरकार ने कहा कि NEET में बड़े पैमाने पर नकल के सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए परीक्षा रद्द नहीं होनी चाहिए. NTA ने हलफनामे में कहा कि पूरे देश में पेपर लीक नहीं हुआ.
100 टॉपर्स में से किस राज्य के कितने छात्र
- तमिलनाडु : 8 कैंडिडेट्स
- बिहार : 7 कैंडिडेट्स
- गुजरात : 7 कैंडिडेट्स
- आंध्र प्रदेश : 7 कैंडिडेट्स
- उत्तर प्रदेश : 6 कैंडिडेट्स
- कर्नाटक : 6 कैंडिडेट्स
- केरल : 5 कैंडिडेट्स
- महाराष्ट्र : 5 कैंडिडेट्स
- पश्चिम बंगाल : 5 कैंडिडेट्स
- हरियाणा : 4 कैंडिडेट्स
- दिल्ली : 3 कैंडिडेट्स
यह भी पढ़ें- NTA ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये पांच बड़ी बातें, छात्रों के लिए जानना बेहद जरूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI