नीट यूजी परीक्षा 2024 को लेकर हुआ बवाल थम नहीं रहा है. आज भी सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा कैंसिल करने को लेकर सुनवाई है. एग्जाम कैंसिल होता है या नहीं ये तो कुछ समय में साफ हो जाएगा पर इस साल के नीट कैंडिडे्टस को अभी तक काफी कठिन सफर तय करना पड़ा है ये साफ हो गया है. नीट यूजी 2024 की ये जर्नी फरवरी में शुरू हई थी और जून तक चल रही है. अभी भी इसके खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. जानते हैं आज तक क्या-क्या हुआ इस मामले में.
कब-कब, क्या-क्या हुआ
- नीट यूजी परीक्षा का नोटिस 9 फरवरी के दिन जारी हुआ और इसी दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए.
- आवेदन करने की लास्ट डेट 16 मार्च 2024 थी और एप्लीकेशन में करेक्शन किए जा सकते थे 18 से 20 मार्च के बीच.
- एक लंबे समय के अंतराल पर अचानकर नीट के रजिस्ट्रेशन फिर से 9 से 10 अप्रैल के बीच खोल दिए गए, (ये सवालों के घेरे में है).
- इसके लिए करेक्शन 11 और 12 अप्रैल को किए जा सकते थे.
- सिटी इंटिमेशन स्लिप रिलीज हुई 24 अप्रैल के दिन और एडमिट कार्ड जारी हुई 1 मई 2024 के दिन.
- परीक्षा आयोजित हुई 5 मई के दिन और आंसर-कि रिलीजु हई 29 मई को.
- 5 मई को पेपर आयोजित हुआ था और इसी दिन बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों से पेपर लीक के मामलों पर आवाज उठने लगी थी.
- 31 मई तक आंसर-की पर आपत्ति मांगी गई और फाइनल फाइनल आंसर-की 3 जून के दिन जारी हुई.
- नतीजे अपने तय समय (10 जून) से कई दिन पहले 4 जून (लोकसभा नतीजे रिलीज होने का दिन, ये भी एक बड़ा सवाल है) को रिलीज कर दिए गए.
- रिजल्ट रिलीज के चार दिन पहले ही 1 जून को शिवांगी मिश्रा और 9 दूसरे कैंडिडेट्स ने याचिका दायर की और नीट पेपर लीक और परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाया.
- इसके पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई के दिन एनटीए से स्टूडेंट्स द्वारा उठाए जा रहे तमाम सवालों का जवाब मांगा और काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से मना कर दिया.
- एनटीए ने केवल 1563 ग्रेस मार्क्स पाने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने की बात कही.
- 14 जून को टॉप कोर्ट ने एनटीए और सेंटर को नोटिस जारी किया. पेपर लीक के आरोपों और सीबीआई जांच की मांग की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया.
- 18 जून को कोर्ट ने कहा कि अगर 0.001 प्रतिशत लापरवाही भी एनटीए की तरफ से हुई है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- 8 जुलाई को नीट परीक्षा कैंसिल करने के मामले में फिर से सुनवाई होगी.
- री-एग्जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को रिलीज कर दिए गए हैं और परीक्षा 23 जून के दिन आयोजित होगी.
- इसके नतीजे 30 जून के दिन जारी हो सकते हैं और काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी. इस पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें: कौन करता है यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन, इसे पास करने से क्या सरकारी नौकरी मिल जाती है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI