NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए नोटिफिकेशन जारी, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस दिन होगा पेपर
NEET UG 2025: एनटीए ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे में अब उम्मीदवार नीट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानिए कब और कहां से आप NEET UG 2025 के लिए कर सकेंगे आवेदन.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को NEET UG 2025 परीक्षा की डेट घोषित की. NTA के अनुसार, NEET UG परीक्षा 4 मई को तीन घंटे के लिए दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. NTA ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उम्मीदवार NEET UG 2025 के लिए neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. NTA ने यह भी साफ किया कि NEET 2025 के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं है.
04 मई को आयोजित होगी परीक्षा
NEET UG भारत में मेडिकल और उससे जुड़े कोर्सेस में प्रवेश के लिए एकमात्र पेपर है. यह पेपर 4 मई को पेन और पेपर मोड में होगी. NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून, 2025 तक घोषित किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च को समाप्त हो जाएगी और आवेदन में बदलाव की सुविधा 9 से 11 मार्च तक दी जाएगी.
इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए होगा पेपर
NEET UG 2025 के अंकों और मेरिट लिस्ट का उपयोग BDS, BVSC और AH कोर्सेस में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा, साथ ही भारतीय चिकित्सा पद्धति के BAMS, BUMS और BSMS कोर्सेस में भी प्रवेश मिलेगा. नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी के तहत BHMS कोर्स में भी NEET UG अंकों के आधार पर प्रवेश होगा.
MNS (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) उम्मीदवारों को 2025 के लिए BSc नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए NEET UG क्वालीफाई करना आवश्यक होगा. NEET UG अंकों का उपयोग BSc नर्सिंग कोर्स में सिलेक्शन के लिए किया जाएगा.
13 भाषाओं में आयोजित होगा पेपर
NEET UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.
ये है आवेदन शुल्क
NEET UG परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग है. अगर आप भारत के केंद्र से परीक्षा देते हैं, तो सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1700 रुपये है. सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए यह 1600 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 1000 रुपये है. अगर आप भारत से बाहर के केंद्र से परीक्षा देना चाहते हैं, तो सामान्य श्रेणी के लिए शुल्क 9500 रुपये है.
NEET UG 2025 पंजीकरण: आवेदन करने के कदम
-NEET UG 2025 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
-NEET UG 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
-NEET UG 2025 पंजीकरण फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-NEET UG 2025 पंजीकरण फॉर्म को PDF के रूप में सेव करें.
-अपने रिकॉर्ड के लिए पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
यह भी पढ़ें: CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, कल खत्म होगी आवेदन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

