नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने नीट यूजी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड में बदलाव किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि नीट-यूजी परीक्षा में बैठने के लिए कोई निश्चित ऊपरी आयु सीमा नहीं होनी चाहिए.वर्ष 2019 में एनएमसी ने स्नातक यानी यूजी एग्जाम के लिए 25 साल की ऊपरी आयु सीमा की शुरुआत की थी. जिसका विरोध किया गया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. ऊपरी आयु सीमा की शर्त को निरस्त कर दिया गया है. परीक्षा के वर्ष के 31 दिसंबर तक 18 साल की उम्र पूरी कर लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे.

 

पत्र में एनएमसी के सेक्रेटरी डॉ. पुलकेश कुमार ने कहा है कि मुझे अंडर ग्रेजुएट कोर्स (एनईईटी (यूजी) -2022) में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के प्रारूप सूचना बुलेटिन पर टिप्पणियों के लिए उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है. जिसके सम्बन्ध में सूचित करना चाहता हूं कि 21 अक्टूबर 2021 को आयोजित एनएमसी की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नीट-यूजी परीक्षा में बैठने के लिए कोई निश्चित ऊपरी आयु सीमा नहीं होनी चाहिए. इसलिए, सूचना बुलेटिन को तदनुसार संशोधित किया जा सकता है. इसके अलावा  इस आशय के लिए स्नातक चिकित्सा शिक्षा, 1997 पर विनियमों में उपयुक्त रूप से संशोधन करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना की प्रक्रिया शुरू की गई है.

 

[tw]


[/tw]

 

एनएमसी के सेक्रेटरी डॉ. पुलकेश कुमार द्वारा ये पत्र एनटीए के डॉ. देवव्रत को लिखा गया है. पत्र में उन्होंने ये भी कहा है कि यह लेटर एनएमसी के अध्यक्ष के अप्रूवल से जारी किया जा रहा है.

 


 


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI