NEET UG Answer Key 2022 Date & Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट की प्रेविजनल आंसर की (NEET UG Answer Key 2022) मंगलवार, 30 अगस्त यानी कल जारी की जाएगी. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा की आसंर की कल सुबह 11 बजे तक जारी की जा सकती है. जो छात्र नीट यूजी 2022 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की (Answer Key) चेक कर सकते हैं और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं. 


जानें कब जारी होगा रिजल्ट 
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अगले महीने 7 सितंबर को नीट यूजी का रिजल्द जारी किया जाएगा. छात्रों को उनका रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उनके एग्जाम रोल नंबर ओर डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. इसकी मदद से ही वे अपना स्कोर चेक कर पाएंगे.


जानें कब हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को देश भर में किया गया था. परीक्षा देश भर के 497 शहरों के 3570 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी. वहीं भारत के बाहर 14 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. एनटीए की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि आंसर की के साथ ओएमआर आंसर शीट की स्कैंड कॉपी और रिकॉर्ड रिस्पांस भी अपलोड किए जाएंगे. वहीं ओएमआर आंसर शीट की कॉपी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी. वहीं एनटीए द्वारा जारी की जाने वाली प्रोविजनल आंसर की पर छात्र आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे. आपत्ती दर्ज करवाने के लिए छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपए नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान करना होगा. छात्रों को फीस ऑनलाइन ही पे करनी होगी. 


यह भी पढ़ें:


UP Fake Universities: यूपी की इन यूनिवर्सिटीज में भूलकर भी न लें दाखिला, यूजीसी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में हैं शामिल


RSMSSB Exam 2022: राजस्थान PTI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट पर होगा एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI