कौन हैं नीट यूजी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले अलख पांडे, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए क्यों उठाई आवाज?
Who Is Alakh Pandey: नीट यूजी 2024 मामले में याचिका दायर करने वाले अलख पांडे कौन हैं. पढ़ाई पूरी कर चुके अलख को नीट के नतीजों से क्या मतलब है और वे क्यों हैं चर्चा में? जानते हैं.
Alakh Pandey Physics Wala Founder: नीट यूजी 2024 में हुई तमाम अनियमित्ताओं को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और इस पर सुनवाई चल रही है. नीट यूजी के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे का भी नाम है. जानते हैं कि अलख किस तरह नीट यूजी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स से जुड़े हैं और वे क्यों इस नेशनल लेवल की परीक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.
फिजिक्स वाला के फाउंडर हैं अलख पांडे
अलख पांडे ‘फिजिक्स वाला’ जोकि एक एड-टेक कंपनी है, के फाउंडर और सीईओ हैं. यहां बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट आदि की तैयारी करवायी जाती है. इसके साथ ही यहां क्लास 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए भी क्लासेस चलती हैं. स्टूडेंट अपनी जरूरत और च्वॉइस के मुताबिक यहां के कोर्स में इनरोल होते हैं. ये एक ऑनलाइन ऐड-टेक प्लेटफॉर्म है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है.
यूपी के एक साधारण परिवार से है नाता
अलख पांडे का जन्म यूपी के प्रयागराज में साल 1991 में हुआ. उनका बचपन काफी संघर्षों भरा था क्योंकि परिवार में आर्थिक समस्याएं थी. फैमिली को सपोर्ट करने के लिए वे छोटी उम्र से ही अपने से छोटे बच्चों को ट्यूशन देने लग गए थे.
उनकी खुद की पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई पर उन्होंने आज तक लाखों स्टूडेंट्स को सफलता हासिल करने में मदद की. उन्होंने एचबीटीआई कानपुर में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया थ पर डिग्री बीच में ही छोड़ दी थी.
कैसे हुई शुरुआत
प्राइवेट ट्यूशन लेने से लेकर दूसरे संस्थानों के लिए फिजिक्स पढ़ाने तक अलख पांडे का सफर काफी कठिन था. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और जो ट्यूशन वो पहले मजबूरी में पढ़ाते थे, उसे वे बाद में इंज्वॉय करने लगे. साल 2016 में अलख पांडे ने ‘फिजिक्स वाला’ के नाम से यूट्यूब चैनल खोला. इसमें वे फिजिक्स पढ़ाते थे.
धीरे-धीरे बढ़ी पॉपुलैरिटी
ये चैनल देखते ही देखते स्टूडेंट्स की बीच पॉपुलर हो गया. साल 2017 में 3800 सब्सक्राइबर वाला ये चैनल साल 2022 में 68 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर इकट्ठे कर चुका था. यहां वैल्युबल कंटेंट फ्री में मिलता था जिसे स्टूडेंट्स बहुत पसंद करते थे.
वर्तमान में पीडब्ल्यू क्लासेस के 80 चैनल हैं और 36 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट्स इनका फायदा उठाते हैं. साल 2020 में कोरोना के समय इन्होंने फिजिक्स वाला ऐप ल़न्च किया जिसके अब 2.1 मिलियन से ज्यादा साइन-अप्स हैं.
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
फिजिक्स वाला फाउंडर अलख पांडे पर अमेजन एक सीरीज बना चुका है. उन्हें फोर्ब्स पत्रिका ने भी अपने कवर पेज पर छापा है और एक बड़ी मीडिया कंपनी ने अंडर 40 लीडर्स अवॉर्ड भी दिया है. ये अब विद्यापीठ के नाम से विभिन्न शहरों में ऑफलाइन क्लासेस भी चलाते हैं. कभी साइकिल से घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने से लेकर देश का सबसे बड़े क्लासरूम नेटवर्क बनाने तक अलख ने बहुत कम उम्र में लंबा सफर तय किया है.
नीट से क्या है नाता
नीट परीक्षा के खिलाफ याचिका दायर करके अलख उन लाखों स्टूडेंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो इस परीक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. अलख के भी कुछ सवाल हैं जो वे मेडिकल स्टूडेंट्स की तरफ से कोर्ट में पेश कर रहे हैं. उनकी याचिका में एनटीए ने जो ग्रेस मार्क्स दिए हैं, उस पर सवाल उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: आने वाले समय में डिमांड में रहेंगी ये नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI