NEET UG Counselling 2022: NEET UG काउंसलिंग में MCC ने विदड्रॉ की इस मेडिकल कॉलेज की 22 सीटें, जानें क्या है वजह
MCC Withdraw MBBS Seats: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने दुर्ग के इस मेडिकल कॉलेज की 22 एमबीबीएस सीटों को खारिज कर दिया है. ये कॉलेज अब नीट यूजी काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकता.
MCC Withdraws 22 MBBS Seats Of This College: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) से कुछ एमबीबीएस सीटों को रद्द कर दिया है. इस संबंध में एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो नीट यूजी काउंसलिंग 2022 में हिस्सा ले रहे हों, वे इन एमबीबीएस सीटों के संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफीशियल वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mcc.nic.in
इस कॉलेज की सीटें हुई हैं रद्द
एमसीसी ने कुल 22 एमबीबीएस सीटों को रद्द किया है. इन सीटों को नीट यूजीसी सीट मैट्रिक्स से हटाने के आदेश दे दिए गए हैं. ये सीटें चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दुर्ग, छत्तीसगढ़ की हैं. इस कॉलेज को नीट यूजी काउंसलिंग से अपना नाम हटाने के आदेश दिए गए हैं.
क्या है वजह
इस कॉलेज से एमबीबीएस की कुल 22 सीटें रद्द की गई हैं. इसके पीछे वजह है कि नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी (NMC) ने इस मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है. इस वजह से यहां से अब एमबीबीएस नहीं किया जा सकता. कॉलेज को सूची से अपना नाम हटाना होगा.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “यह सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए है कि निम्नलिखित संस्थान को यूजी काउंसलिंग 2022 से हटा दिया गया है क्योंकि कॉलेज की मान्यता एनएमसी द्वारा रद्द कर दी गई है. इसलिए, कॉलेज ने सीट मैट्रिक्स से अपनी सीटों को वापस लेने का अनुरोध किया है क्योंकि वे अब डीजीएचएस के एमसीसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय यूजी काउंसलिंग 2022 में भाग नहीं ले रहे हैं.”
आज है लास्ट डेट
ये भी जान लें लि नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए च्वॉइस फिलिंग करने की लास्ट डेट आज यानी 08 नवंबर 2022 है. कैंडिडेट्स का इंटर्नल वैरीफिकेशन भी कल और आज में हो जाएगा. इसके बाद सीट एलॉटमेंट प्रॉसेस 09 और 10 नवंबर 2022 के दिन होगा. इस काउंसलिंग के नतीजे 11 नवंबर 2022 के दिन जारी होंगे.
सीटें रद्द होने का नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 'चाइनीज' एमबीबीएस डिग्री पर न करें भरोसा, जानें पूरा मामला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI