NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां क्लिक करके देखें शेड्यूल
NEET UG Mop-Up Round: एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग के तहत मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं.
NEET UG Mop-Up Round Registration Begins: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) के मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो मॉप-अप राउंड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – mcc.nic.in एमसीसी नीट काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा, सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटी, एम्स, जेआईपीएमईआर और बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार तय समय के अंदर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
देखें जरूरी तारीखें
काउंसलिंग के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर 2022 के दिन पूरा हो जाएगा. इस तारीख के बाद कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर सकते. इसी तरह च्वॉइस फिलिंग/विंडो लॉकिंग की सुविधा भी उसी दिन बंद हो जाएगी. यानी च्वॉइस फिलिंग करने, सीट लॉक करने और फीस का पेमेंट करने, इन तीनों कामों के लिए लास्ट डेट 02 दिसंबर 2022 ही तय की गई है.
इस डेट पर जारी होगा रिजल्ट
मॉप-अप राउंड के लिए सीट लॉक करने और च्वॉइस फिलिंग आदि की फॉरमैलिटी पूरी करने के बाद इस राउंड के नतीजे 07 दिसंबर 2022 के दिन जारी किए जाएंगे. इसके बाद अगले चरण में कैंडिडेट्स 08 दिसंबर 2022 से लेकर 12 दिसंबर 2022 तक अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं.
मॉप-अप के बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड की बारी
मॉप-अप राउंड पूरा होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 14 से 20 दिसंबर 2022. स्ट्रे वैकेंसी राउंड में फ्रेश रजिस्ट्रेशन, फीस का पेमेंट, च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की परमीशन नहीं होगी.
स्टेट कोटा सीटों के लिए भी शुरू होगी काउंसलिंग
इस बीच नीट मॉप-अप राउंड के तहत स्टेट कोटा सीटों के लिए भी काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए 06 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 की तारीख तय की गई है. कैंडिडेट्स के लिए इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर 2022 रखी गई है. शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. नीट मॉप-अप राउंड के लिए अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: NCL में 405 पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI