NEET UG Counselling Round 2 Result: नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling) का सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज यानी 11 नवंबर 2022 दिन शनिवार को जारी होगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे जारी होने के बाद नतीजे एमसीसी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है mcc.nic.in रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अगले चरण में अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. जानते हैं क्या हैं इसकी तारीखें और कैसे कर सकते हैं जारी होने के बाद रिजल्ट चेक.


नीट यूजी काउंसलिंग सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट ऐसे करें चेक



  • नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा NEET UG Round 2 Seat Allotment Result. इस लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.

  • ये हार्डकॉपी भविष्य में आपके काम आ सकती है.

  • ये भी जान लें कि सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेज में 12 नवंबर यानी कल से 18 नवंबर 2022 के बीच रिपोर्ट करना होगा.

  • इसके साथ ही मॉप अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर 2022 से शुरू होंगे. अगर इच्छुक हों तो लिंक एक्टिव होते ही अप्लाई कर सकते हैं.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सारी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी.


इस कॉलेज की सीटें हुई हैं रद्द


इस बीच एमसीसी ने कुल 22 एमबीबीएस सीटों को रद्द किया है. इन सीटों को नीट यूजीसी सीट मैट्रिक्स से हटाने के आदेश दे दिए गए हैं. ये सीटें चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दुर्ग, छत्तीसगढ़ की हैं. इस कॉलेज को नीट यूजी काउंसलिंग से अपना नाम हटाने के आदेश दिए गए हैं. इसके पीछे वजह है कि नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने इस मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है.


यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई पद पर निकली भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI