NEET UG Counselling Result 2023 To Be Out On This Date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी या एमसीसी जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के पहले राउंड के नतीजे घोषित करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया है वे ऑल इंडिया कोटा के तहत मिलने वाली इन सीटों का परिणाम बस कुछ ही दिनों में देख पाएंगे. इस बीच नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए च्वॉइस भरने और उसे लॉक करने की लास्ट डेट आज यानी 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार है. अब तक ऐसा न किया हो तो तुरंत ही फॉर्म भर दें वरना विंडो बंद हो जाएगी.


आज इतने बजे तक लॉक करें च्वॉइस


नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के पहले राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग का काम आज ही कर लें. आज शाम को तीन बजे से रात 11.55 तक च्वॉइस लॉक भी की जा सकती है. कैंडिडेट्स च्वॉइस लॉक कर सकते हैं पर ये जान लें कि उन्हें सीट रिजल्ट के आधार पर ही एलॉट की जाएगी.


च्वॉइस भरते समय अपना वरीयता का क्रम भर दें और इस पर ध्यान दें क्योंकि लॉकिंग के बाद आपके पास इसे सुधारने का मौका नहीं होगा. च्वॉइस भरने के बाद इसे लॉक करें और प्रिंट निकाल लें.


इस डेट पर आएगा पहले राउंड का रिजल्ट


नीट यूजी काउंसलिंग के शेड्यूल के मुताबिक सीट एलॉटमेंट का प्रोसेस 27 से 28 जुलाई तक चलेगा और इसके बाद पहले राउंड के नतीजे 29 जुलाई 2023 के दिन घोषित किए जाएंगे. कैंडिडेट्स को जो सीटें मिलती हैं अगर वे उन्हें स्वीकारते हैं तो 30 जुलाई तक एमसीसी पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. दिए गए कॉलेज में रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग का काम 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 के बीच किया जाएगा.


कई राउंड होंगे आयोजित


ये भी जान लें कि नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित होगी. पहले राउंड के बाद दूसरे के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. आखिरी राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा जिसमें जिनती भी खाली सीटें हैं  वे भरी जाएंगी. कैंडिडेट्स अपडेट जानने के लिए एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in देखते रहें. 


यह भी पढ़ें: NIACL में निकली भर्ती, 80 हजार रुपये मिलेगी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI