NEET UG 2023: इस राज्य में 25 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग, यहां चेक करें कंप्लीट शेड्यूल
NEET UG Counselling 2023: इस राज्य में नीट यूजी की काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी गई हैं. रजिस्ट्रेशन खत्म होने से सिक्योरिटी मनी जमा करने तक, यहां देखें जरूरी तारीखें.
UP NEET UG Counselling 2023 Schedule Out: उत्तर प्रदेश के नीट यूजी के कैंडिडेट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. कार्यालय महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए काउंसलिंग 25 जुलाई 2023 से शुरू होगी. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा पास कर चुके हैं, वे नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस तारीख से करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल, उत्तर प्रदेश (DGME) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dgme.up.gov.in.
अन्य जरूरी तारीखें
रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई को शुरू होगा और 28 जुलाई तक चलेगा. सिक्योरिटी मनी भी इन्हीं तारीखों पर जमा होगी और ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी इन्हीं तारीखों पर होगा. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक मेरिट लिस्ट 29 जुलाई 2023 के दिन जारी होगी. वहीं ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग का काम 31 जुलाई से 3 अगस्त 2023 के बीच किया जाएगा. रिजल्ट एलॉटमेंट 3 या 4 अगस्त 2023 के दिन उपलब्ध होंगे. वहीं कैंडिडेट्स एलॉटमेंट लेटर 5 से 8 अगस्त 2023 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे कराएं काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी dgme.up.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर UP NEET UG 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर खुद को रजिस्टर कराएं और सभी स्टेप्स पूरे करने के बाद सबमिट कर दें.
- अब जब रजिस्ट्रेशन हो जाए तो एप्लीकेशन भरें और तय फीस का भुगतान करें.
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे सबमिट कर दें और पेज डाउनलोड कर लें.
- अब इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे काम आएगी.
- वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करेंगे उन्हें 2,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.
- जो फीस भर देंगे और ऑनलाइन डीवी राउंड पूरा कर लेंगे वही च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SSC MTS पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI