NEET UG 2023: कल से शुरू होगी काउंसलिंग, ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार, चेक करें लिस्ट
NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी कल यानी 20 जुलाई से नीट यूजी 2023 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगी. एडमिशन के लिए जाने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स रेडी कर लें
NEET UG 2023 Counselling To Begin Tomorrow: नीट यूजी काउंसलिंग का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए कल बड़ा दिन है. कल यानी 20 जुलाई 2023 दिन गुरुवार से नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. ये काउंसलिंग 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए हो रही है. नीट के नतीजों के मुताबिक करीब 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं. इन्हें बहुत से मेडिकल कॉलेजों जैसे एम्स, जेआईएमईआर, बीएचयू वगैरह के यूजी कोर्स में एडमिशन मिलेगा.
इस वेबसाइट से शुरू होगी काउंसलिंग
नीट 2023 के शेड्यूल के मुताबिक नीट 2023 की काउंसलिंग कल से इस वेबसाइट पर शुरू होगी – mcc.nic.in. ये मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट है. काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इनके बिना प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी. आइये जानते हैं काउंसलिंग के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे.
ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
- एमसीसी द्वारा दिया गया एलॉटमेंट लेटर
- डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
- क्लास दसवीं का सर्टिफिकेट
- क्लास बारहवीं का सर्टिफिकेट
- रैंक लैटर जो एनटीए द्वारा इश्यू किया गया हो
- एडमिट कार्ड जो एनटीए द्वारा इश्यू किए गए हों
- 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (ध्यान रहे फोटो वही लगाएं जो एप्लीकेशन पर लगायी है)
- आइडेंटिटी के लिए कोई प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस या पासपोर्ट वगैरह.
- कास्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो)
- बर्थ सर्टिफिकेट उस सूरत में चाहिए होगा जब दसवीं में अलग जानकारी दी हो.
रजिस्ट्रेशन फीस कितनी देनी होगी
ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स के अलावा कैंडिडेट्स को इसके साथ ही कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फीस भी भरनी होगी. ये श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग है. यूआर और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क भरना होगा. ये फीस नॉन-रिफंडेबल है.
इसके अलावा सिक्योरिटी एमाउंट देना होगा, जो रिफंडेबल है. यूआर और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए ये 10,000 रुपये है. एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए ये 5,000 रुपये है. रजिस्ट्रेशन फीस में ये फीस जोड़कर जमा करनी है.
यह भी पढ़ें: BTSC से लेकर JSSC तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI