MCC Releases NEET UG Counselling First Round Final Seat Matrix: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड की फाइनल सीट मैट्रिक्स रिलीज कर दी है. ये सीट मैट्रिक्स एमबीबीस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग जैसे तमाम कोर्सेज के लिए जारी हुई है. इतना ही नहीं एमसीसी ने 1037 कैंडिडेट्स को इंडियन से एनआरआई स्टेट्स में फिर से वर्गीकृत किया है. इस बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए या लिस्ट चेक करने के लिए आपको एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mcc.nic.in/ug-medicalcounselling.
कुल इतनी सीटों पर होगा एडमिशन
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने कुछ समय पहले घोषित किया था कि देश में अब कुल 1,13,112 एमबीबीएस की सीटें हैं. ऐसा 731 नये मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से हुआ है. ये भी जान लें कि नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिलिंग और फीस पेमेंट का ऑप्शन 20 अगस्त 2024 के दिन बंद हो जाएगा. इस तारीख के पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लें.
इस डेट पर रिलीज होगी पहली लिस्ट
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 23 अगस्त के दिन जारी होगी. जिस कैंडिडेट को जो सीट मिलती है और अगर वह उसको स्वीकार करता है तो उसे 24 से 29 अगस्त के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. यहां अपने सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर ही जाएं.
दो दिन में बंद हो जाएगी काउंसलिंग
ये भी जान लें कि एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग दो दिन में बंद हो जाएगी. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जिनका स्टेट्स इंडियन से एनआरआई में कनवर्ट हुआ है, वे समय सीमा के अंदर ही अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें और एनआईआई स्टेट्स को प्रूफ कर दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनका एडमिशन कैंसिल हो सकता है.
राउंड 3 के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज
ये भी जान लें कि एमसीसी आज नीट एमडीएस 2024 के राउंड तीन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. जिन्होंने अभी तक राउंड तीन के लिए रजिस्ट्रेशन न किया हो, वे जल्दी से अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mcc.nic.in. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आज रात में 11.55 बजे तक पूरी की जा सकती है.
इसके बाद होगा सीट अलॉटमेंट
नीट एमडीएस रैंक के हिसाब से कमेटी 19 और 20 अगस्त को सीट अलॉलटमेंट का प्रोसेस शुरू करेगी. इसके नतीजे 21 अगस्त 2024 के दिन जारी होंगे. इस बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए या अपडेट देखने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, यहां से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI