NEET UG Counselling 2024 To Begin In August: नीट यूजी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने काउंसलिंग की तारीखें जारी कर दी हैं. इसके मुताबिक राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से शुरू होंगे. काउंसलिंग कई चरणों में होगी और अगर उसके बाद भी खाली सीटें बचती हैं तो उनके लिए अलग से काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. जानते हैं ये प्रोसेस कितनी मेडिकल सीटों के लिए हो रहा है.


इतनी सीटों के लिए होगी काउंसलिंग


नीट की काउंसलिंग से पहले अहम जानकारी सामने आयी है. इसके मुताबिक देश में कुल 731 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 1 लाख 12 हजार से ज्यादा एमबीबीएस की सीटें हैं. अगर सरकारी और गवर्नमेंट कॉलेजों की सीटों को अलग-अलग करके देखें तो इनमें से 56 हजार एमबीबीएस की सीटें हैं और 52 हजार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की. इनमें एडमिशन के लिए अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.


पांच स्टेप्स में पूरा होगा प्रोसेस


यूं तो काउंसलिंग कई चरणों की होगी और हर चरण में ये स्टेप ही फॉलो किए जाएंगे. जानते हैं ये प्रक्रिया कैसे पूरी होगी.


रजिस्ट्रेशन – सबसे पहले कैंडिडेट्स को एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. यहां फीस भरकरे ही इस चरण को पूरा करें.


च्वॉइस फिलिंग – रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स को च्वॉइस फिलिंग करनी होगी. यानी अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स डालने होंगे और एक प्रायॉरिटी लिस्ट तैयार करनी होगी. ये च्वॉइस ऊपर-नीचे हो सकती हैं.


च्वॉइस लॉकिंग – अगले चरण में कैंडिडे्टस को अपनी चुनी गई च्वॉइस को लॉक करना होगा. इसके बाद वे अपनी पसंद का कॉलेज या कोर्स कुछ बदल नहीं सकते इसलिए सोच-समझकर फैसला करें. एक बार च्वॉइस लॉक कर दी तो फिर अनलॉक नहीं होगी.


वैरीफिकेशन – कैंडिडेट्स द्वारा भरी गई च्वॉइस के आधार पर कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों द्वारा वैरीफाई किया जाएगा.


सीट एलॉटमेंट रिजल्ट – उपलब्ध सीटों, मेरिट, कट-ऑफ वगैरहके आधार पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगी. कैंडिडेट्स चाहें तो इस पर आपत्ति कर सकते हैं इसके बाद फाइनल लिस्ट आती है. कैंडिडट या तो दी गई सीट स्वीकार करते हैं या अपग्रेड डिमांड करते हैं.


इसी के साथ काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. कैंडिडेट को चुने गए संस्थान में तय तारीख के पहले रिपोर्ट करना होता है. फीस जमा करनी होती है. सीट स्वीकार करके रिपोर्ट न करने पर उम्मीदवारी खत्म हो जाती है.


इस बारे में कोई भी जानकारी पाने या अपडेट जानने के लिए या आगे की काउंसलिंग के राउंड का हिस्सा बनने के लिए समय-समय पर एमसीसी की वेबसाइट विजिट करते रहें. इसके लिए mcc.nic.in पर जाएं.


यह भी पढ़ें: DU के इस कॉलेज में चल रही है भर्ती, 12वीं पास भी पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI