NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे. ये प्रोसेस कैसे आगे बढ़ेगा, किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और लास्ट डेट क्या है? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.
MCC To Begin NEET UG Counselling Registration Today: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज यानी 14 अगस्त 2024 दिन बुधवार को नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी. वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन हो गया है, वे काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. ये काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए आयोजित होगी. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
क्या है लास्ट डेट
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2024 है. कमेटी ने कैंडिडेट्स से आग्रह किया है कि वे इस समय सीमा के भीतर ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स वगैरह जमा कर दें ताकि उनकी पात्रता पक्की हो सके. इसमें डोमिसाइल भी शामिल है.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. ये हैं –
नीट एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड या रैंक लेटर
क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
आइडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस या पासपोर्ट
8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर
कास्ट सर्टिफिकेट या पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल होता है तो).
जरूरी तारीखें
- नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अगस्त से शुरू हुए हैं.
- 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. फीस का पेमेंट भी इसी दिन तक दोपहर 3 बजे तक किया जा सकता है.
- 16 से 20 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स च्वॉइस लॉकिंग कर सकते हैं.
- 21 और 22 अगस्त को सीट एलॉटमेंट का प्रोसेस होगा.
- 24 से 29 अगस्त के बीच कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग करनी होगी.
- एमसीसी ज्वॉइन करने वाले कैंडिडेट्स का डेटा 30 और 31 अगस्त को वैरीफाई करेगा.
कैसे आगे बढ़ेगा प्रोसेस
सबसे पहले चरण में कैंडिडेट्स नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे और फीस साथ ही सिक्योरिटी फीस भी जमा करेंगे. अगले चरण में च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग की जाएगी. तीसरे चरण में सीटों का एलॉटमेंट होगी और अगर कैंडिडेट्स सीट स्वीकार करते हैं तो अगले स्टेप में उन्हें दिए गए मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद खाली पड़ी सीटों की लिस्ट जारी होगी.
इन आसान स्टेप्स से भरें फॉर्म
- नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां मेन्यू ऑप्शन में से यूजी मेडिकल नाम की टैब सेलेक्ट करें.
- अब यहां से इंपॉर्मेंट लिंक्स और वहां से रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं.
- अब अपने डिटेल भरें और खुद को रजिस्टर कराएं.
- इसके बाद च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग करें. जो कॉलेज चुनना चाहते हैं, वे च्वॉइस भरें.
- अपनी च्वॉइस को लॉक कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- इस फॉर्म को संभालकर रख लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों को लेकर NMC की नई गाइडलाइन, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कही ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI