NEET UG Counselling Result 2024: यूपी से लेकर राजस्थान तक, नीट यूजी काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज
NEET UG Counselling 2024 Seat Allotment Result 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा. आज राजस्थान, यूपी और महाराष्ट्र की सीटों का हाल पता लगेगा.
NEET UG Counselling 2024 Seat Allotment Result: कई राज्यों का नीट यूजी काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट का पहले राउंड का रिजल्ट आज जारी होगा. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र का नाम शामिल है. आज इन तीनों जगहों का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट रिलीज किया जाएगा. इन्हें चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने स्टेट की नीट यूजी काउंसलिंग की वेबसाइट पर जाना होगा. संक्षिप्त में विवरण हम यहां दे रहे हैं.
महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024
महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग का पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 30 अगस्त को जारी होना है. पहली लिस्ट 26 अगस्त को जारी हुई थी और कैंडिडेट्स ने जो प्रिफरेंस भरे थे उनके मुताबिक सीटें अलॉट की जाएंगी. रिजल्ट स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र जारी करेगा. रिलीज होने के बाद इसे चेक करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – medical2024.mahacet.org.
एक बार लिस्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडे्टस को अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स को दिए गए कॉलेज में फिजिकल ज्वॉइनिंग करनी होगी.
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे भी आज जारी किए जाएंगे. डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश आज यानी 30 अगस्त को नीट यूजी काउंसलिंग का पहले राउंड का रिजल्ट रिलीज करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पहले राउंड के लिए च्वॉइस भर दी हैं, वे रिलीज होने के बाद परिणाम upneet.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक कैंडिडेट्स कल यानी 31 अगस्त से वेबसाइट से सीट अलॉटमेंट के नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.
राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2024
राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे पहले कल जारी होने थे. लेकिन शेड्यूल बदला और रिजल्ट आज जारी होगा. जिन कैंडिडेट्स ने पहले राउंड के तहत आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं – rajugneet2024.org.
रिजल्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स अलॉटमेंट लेटर 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं. 4 सितंबर तक उन्हें फीस भी जमा करनी होगी. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट देखते रहें.
ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
कॉलेज में रिपोर्ट करने जाएं तो अपने साथ ये डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड, अलॉटमेंट लेटर, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, डीओबी सर्टिफिकेट, किसी खास कैटेगरी से हैं तो उसका सर्टिफिकेट, फोटो आईडी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, फैमिली इनकम सर्टिफिकेट आदि.
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे नीट पीजी के स्कोरकार्ड, काउंसलिंग को लेकर ये है अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI