NEET UG Counselling 2nd Round Choice Filling Begins Today: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज यानी 6 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार से नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग शुरू करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए खुद को रजिस्टर कराया हो, वे एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी च्वॉइस भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mcc.nic.in.


ये है च्वॉइस भरने की आखिरी तारीख


नीट यूजी काउंसलिंग के सेकेंड राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग का प्रोसेस आज यानी 6 सितंबर से शुरू होगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2024 है. इस तारीख के पहले च्वॉइस भर दें. इसके बाद सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा जो 11 सितंबर को शुरू होगा और 12 सितंबर तक चलेगा.


सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट के नतीजे 13 सितंबर के दिन जारी होंगे. इसके बाद जिन कैंडिडेट्स को सीट अलॉट हो जाएंगी, अगर वे उन्हें स्वीकार करते हैं तो उन्हें अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.


इस तारीख तक करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट


जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट हो जाएगा, उन्हें 14 सितंबर से 20 सितंबर 2024 के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद अगले चरण में कॉलेजों को कैंडिडेट्स का डेटा वैरीफाई करना होगा और इसकी रिपोर्ट एमसीसी को भेजनी होगी. इस काम के लिए 21 और 22 सितंबर 2024 की तारीख तय हुई है. इन दो दिनों के बीच संस्थानों को कैंडिडेट्स का डेटा चेक करके काउंसलिंग कमेटी तक पहुंचाना होगा.


इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं च्वॉइसेस



  • नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, यानी mcc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इसके बाद च्वॉइस फिलिंग करें और डेटा सबमिट कर दें.

  • एक बार ये प्रक्रिया पूरी हो जाए तो कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

  • इसके बाद इसका प्रिंट निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगा.

  • ये भी जान लें कि राउंड 2 के लिए अभी रजिस्ट्रेशन भी चल रहा है और च्वॉइस फिलिंग आज से होगी.

  • ऐसे में जो कैंडिडेट्स किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे अब कर सकते हैं.

  • अभी उनके पास 10 सितंबर तक का समय है. इस समय तक सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

  • इस बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिए एमसीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: SSC CGL एग्जाम 9 सितंबर से होगा आयोजित, एक बार फिर जान ले पेपर पैटर्न


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI