NEET UG Counselling 2024 State Wise Update: यूपी से लेकर छत्तीगसढ़ और राजस्थान तक, कहां पर नीट यूजी काउंसलिंग का क्या स्टेट्स है. किन राज्यों में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कहां अभी भी रजिस्ट्रेशन शुरू होना बाकी हैं. जानते हैं इन राज्यों का नीट यूजी काउंसलिंग का लेटेस्ट अपडेट. इस लिस्ट में सबसे आगे जो नाम दिख रहे हैं, उनमें ओडिशा और झारखंड है. ओडिशा ने पहली लिस्ट जारी कर दी है और झारखंड कल यानी 20 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट रिलीज करेगा.


छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग


डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, छत्तीसगढ़ ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. एलिजिबल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट – cgdme.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. पहले राउंड के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 अगस्त 2024 है.


यहां काउंसलिंग के कुल चार राउंड होंगे, पहली प्रिफरेंस लिस्ट भरने की लास्ट डेट 25 अगस्त है और पहली लिस्ट 27 अगस्त के दिन आएगी. सीट अलॉटमेंट 28 और 29 अगस्त को होगा और 30 को नतीजे आ जाएंगे. कॉलेज में 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा.


झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024


यहां पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त के दिन बंद हो चुके हैं. इस ऑनलाइन प्रोसेस की पूरी जानकारी आप jceceb.jharkhand.gov.in पर पा सकते हैं. यहां पहली मेरिट लिस्ट कल यानी 20 अगस्त के दिन रिलीज होगी.


ये राज्य रहा सबसे आगे


ओडिशा ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स ojee.nic.in पर जा सकते हैं. कोई शिकायत हो तो आज शाम 5 बजे तक आपत्ति कर सकते हैं. प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर कैंडिडेट्स की च्वॉइस फिलिंग पूरी होने के बाद सीटें आवंटित की जाएंगी.


राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग


यहां स्टेट मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. ऑनलाइन एप्लीकेशन और फीस 21 अगस्त तक rajugneet2024.org पर जमा की जा सकती है. पहली लिस्ट 22 को आएगी, च्वॉइस फिलिंग 24 से 27 के बीच होगी और पहले राउंड का एलॉटमेंट 29 अगस्त को होगा. नया सेशन 1 अक्टूबर से शुरू होगा.


पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग


पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग की जिम्मेदारी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट की है. यहां पहले राउंड के आवेदन 15 को और इसके लिए फीस जमा करने का काम 16 को पूरा हो चुका है. राउंड वन के लिए च्वॉइस फिलिंग चल रही है जो 24 अगस्त तक चलेगी. पहली लिस्ट 20 अगस्त को आएगी और पहली काउंसलिंग का रिजल्ट 28 अगस्त को घोषित होगा.


यूपी नीट यूजी काउंसलिंग


यूपी में अबी पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 20 अगस्त के दिन और 24 तक चलेंगे. इसी दिन पहली मेरिट लिस्ट आएगी. इसके बाद च्वॉइस फिलिंग 24 से 29 के बीच होगी और 30 को राउंड वन का रिजल्ट आएगा. 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स को रिपोर्ट करना होगा.


बिहार नीट यूजी काउंसलिंग


बिहार में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. आज रात 11.59 बजे तक पंजीकरण कराया जा सकता है. 21 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी, 23 से 25 अगस्त के बीच च्वॉइस फिलिंग चलेगी. आगे की तारीखें अभी जारी नहीं हुई हैं. 


यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर रेलवे तक, यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI