NEET UG 2023: काउंसलिंग के पहले राउंड के फाइनल नतीजे घोषित, आज से करें रिपोर्ट
MCC NEET Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. कैंडिडेट्स नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं.
NEET UG Counselling 1st Round Final Result 2023 Out: नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस काउंसलिंग में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स जान सकते हैं कि उन्हें कौन सी सीट एलॉट की गई है. काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किए हैं. इसे देखने के लिए आपको एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mcc.nic.in. बता दें कि प्रोविजनल एलॉटमेंट लिस्ट 29 जुलाई के दिन जारी हुई थी और अब फाइनल लिस्ट जारी की गई है.
आज से करें रिपोर्ट
एलॉटमेंट लेटर्स को आधिकारिक वेबसाइट से कल शाम यानी 30 जुलाई की शाम 7 बजे से डाउनलोड किया जा रहा है. इसके साथ ही रिपोर्टिंग आज यानी 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को शुरू होगी. कैंडिडेट्स आज सुबह दस बजे से अपने संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि “नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के राउंड-1 का अंतिम परिणाम अब उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है. आवंटन पत्र 30.07.2023 को शाम 07:00 बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं और रिपोर्टिंग 31.07.2023 को सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगा.
अगर नहीं पसंद हो कॉलेज
नोटिस में एमसीसी ने आगे कहा है कि कैंडिडेट्स अपने डॉक्यूमेंट्स एमसीसी पोर्टल पर अपलोड करते हैं या नहीं ये उनकी च्वॉइस है यानी ऑप्शनल है. उन्हें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर एलॉटेड कॉलेज में फिजिकली रिपोर्ट करना होगा. इतना ही नहीं अगर वे अपने एलॉटेड कॉलेज से खुश नहीं हैं और काउंसलिंग के राउंड टू का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उन्हें इस बारे में भी कॉलेज में बताना होगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नीट यूजी काउंसलिंग का पहले राउंड का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘Final Result Round 1 UG 2023’.
- ऐसा करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिस पर कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AAI से लेकर NIACL तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI