(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET UG Exam 2021: 12 सितंबर को है परीक्षा, फुल आस्तीन के कपड़े, हाई हिल्स नहीं पहन सकते, यहां चेक करें गाइडलाइन्स
नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी.परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को NEET यूजी एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी एनटीए द्वारा जारी एग्जाम डाटा गाइडलाइन्स के एक सेट का पालन करना होगा.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2021) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 12 सितंबर को किया जाएगा. NEET UG 2021 परीक्षा केंद्र में एंट्री करते समय, छात्रों को अपने NEET UG 2021 एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है.
12 सितंबर को 13 भाषाओं में होगी NEET UG परीक्षा 2021
NEET UG 2021 के एडमिट कार्ड NTA द्वारा 6 सितंबर को जारी किए गए थे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2021 परीक्षा को स्थगित करने की छात्रों की याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि एग्जाम तय तारीख पर ही आयोजित किया जाएगा.
नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर को 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को NEET यूजी एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी एनटीए द्वारा जारी एग्जाम डाटा गाइडलाइन्स के एक सेट का पालन करना होगा.
NEET UG 2021 के लिए NTA की गाइडलाइन्स
- स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में हेल्थ बैंड, ईयरफोन, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन या पेन ड्राइव जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं होगी. छात्रों की मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी.
- छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी खाने की चीज ले जाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, डायबीटिज के छात्रों को फ्रूट्स ले जाने की अनुमति होगी लेकिन पैकेज्ड फूड नहीं ले जा सकते हैं.
- एक ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी ले जाने की अनुमति है, छात्र एक फेस मास्क, एक पारदर्शी बोतल में सैनिटाइज़र और एक फेस शील्ड भी ले जा सकते हैं.
- छात्रों को परीक्षा के दिन NEET UG ड्रेस कोड का पालन करना होगा. परीक्षा हॉल में लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनकर जाने की अनुमति नहीं है.इसके अलावा, छात्रों को सैंडल या स्लिपर्स पहनने होंगे. परीक्षा केंद्र में शूज पहनकर जाने की अनुमति नहीं है.
- छात्रों को परीक्षा समय से 30 मिनट पहले NEET UG परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा और किसी विशेष अनुमति के मामले में, छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Result: जानें कब जारी होगा JEE मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम 2021, कैसे कर सकेंगे चेक
AP EAMCET 2021: आंध्र प्रदेश EAMCET 2021 का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक और डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI